Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के एयरपोर्ट पर यमन का हमला, बंद करना पड़ा एयरस्पेस; जांच में जुटे अधिकारी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:42 PM (IST)

    इजरायल के दक्षिणी रेमन एयरपोर्ट पर इजरायली एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने ड्रोन हमले को इसकी वजह बताया है। न्यूज वेबसाइट Ynet के अनुसार सेना एयरपोर्ट पर ड्रोन दुर्घटना की रिपोर्ट की जांच कर रही है। सेना घटना की समीक्षा कर रही है।

    Hero Image
    इसराइल ने अचानक बंद किया अपना एअर स्पेस

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के दक्षिणी रेमन एयर पोर्ट के ऊपर इजरायली एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है। इस पर हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा, हालांकि बंद होने का कोई तत्काल कारण नहीं बताया गया।

    न्यूज वेबसाइट Ynet ने सेना के हवाले से कहा कि वह एयर पोर्ट पर एक ड्रोन दुर्घटना की रिपोर्ट की जांच कर रही है। सेना ने कहा कि घटना की समीक्षा की जा रही है। इजरायल की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि यमन की तरफ से एयरपोर्ट पर ड्रोन दागा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द ऑपरेशन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। ईरान समर्थित हूती विद्रोही हजारों किलोमीटर उत्तर में इजराइल की ओर मिसाइलें और ड्रोन दाग रहे हैं, जिसे संगठन फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का प्रतीक बता रहा है।

    इजरायल के विदेश मंत्री का बड़ा बयान

    इजरायल का ये एक्शन विदेश मंत्री के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के लिए हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयास को गलती करार दिया और चेतावनी दी कि इससे एकतरफा प्रतिक्रिया हो सकती है। यह प्रतिक्रिया उन रिपोर्टों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि इजरायल कब्जे वाले वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों को अपने में मिलाने की योजना बना रहा है।

    फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने का संकल्प

    इसी महीने 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन सहित कई देशों ने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने का संकल्प लिया है।

    फ्रांस और इजरायल के संबंधों में तनाव

    फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा जुलाई में संयुक्त राष्ट्र में अपने देश की योजनाओं की घोषणा और सऊदी अरब के साथ द्वि-राज्य समाधान पर एक सम्मेलन की सह-मेजबानी के बाद से फ्रांस-इजराइल संबंध विशेष रूप से तनावपूर्ण हो गए हैं।

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने पिछले महीने कहा था कि अगर इजराइल अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हमास के हमले के कारण शुरू हुए गाजा युद्ध में संघर्ष विराम पर सहमत नहीं होता है, तो ब्रिटेन भी फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा।

    (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- गाजा में संघर्ष का The End! नेतन्याहू के साथ मिलकर ट्रंप ने बना लिया प्लान; कुछ बड़ा करने जा रहा अमेरिका

    comedy show banner
    comedy show banner