Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel War: जंग के बीच इजरायल पहुंच पीएम नेतन्याहू से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री, बोले- अब हम मिलकर जवाब देंगे

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 03:33 PM (IST)

    Israel Hamas War अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायली शहर तेल अवीव पहुंच गए हैं। ब्लिंकन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मिडल ईस्ट का दौरा कर रहे हैं। फलस्तीनी हमास उग्रवादियों के हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये यात्रा युद्ध को खत्म कराने का एक प्रयास होगी। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भी दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे।

    Hero Image
    Israel Hamas War इजरायल पहुंचे एंटनी ब्लिंकन।

    रायटर, तेल अवीव। Israel Hamas War इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायली शहर तेल अवीव पहुंच गए हैं। ब्लिंकन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मिडल ईस्ट का दौरा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लिंकन ने इसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। ब्लिंकन ने नेतन्याहू से मुलाकात के बाद बैठक में कहा कि अब हम एकजुट होकर लड़ेंगे और हम यहां से कहीं नहीं जा रहे हैं।

    फलस्तीनी हमास उग्रवादियों के हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये यात्रा युद्ध को खत्म कराने का एक प्रयास होगी। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भी दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे और युद्ध का हल निकालने पर चर्चा होगी।

    इस कारण भी ब्लिंकन कर रहे दौरा

    ब्लिंकन का इजरायल दौरा यहां फंसे और हमास द्वारा बंधी बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को बचाने के लिए देखा जा रहा है। हमास द्वारा अपहरण करके बंधी बनाए गए लोगों की रिहाई और गाजा नागरिकों को सुरक्षित मार्ग से बाहर निकलने पर भी आज चर्चा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Israel War Video: आधी रात 10 रॉकेट हमले और हमास की सबसे खतरनाक फोर्स 'नुखबा एलाइट' हुई नेस्तनाबूद

    अब तक 1200 इजरायली और 1500 आतंकी मारे गए

    इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमलों में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अब इजरायल में कुल 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में हमास को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

    इजरायल के हमले में अब तक 1500 आतंकी मारे गए हैं।

    इजरायल ने आधी रात किए कई हमले

    इजरायली सेना ने हमास पर जवाबी कार्रवाई करते हुए बीती रात एक के बाद एक कई हमले किए। इजरायल के हमले में हमास को बड़ा नुकसान हुआ है और उसके कई अड्डे नष्ट हो गए। इजरायल के हमले का वीडियो सामने आने पर आतंकियो की भी रुह कांप जाए। 

    वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कई इमारतों को इजरायली सेना ने चंद सेकेंड में जमींदोज कर दिया।

    Israel-Hamas War News Live: छठे दिन उड़ाई हमास आतंकियों की नींद, जमीनी अभियान की तैयारी में जुटी इजरायली सेना

    इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके बेटे की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल