हमास से समझौता करना चाहते हैं इजरायल की तीनों सेनाओं के प्रमुख, नेतन्याहू से की ये अपील
इजरायल के सेना प्रमुख एयाक जमीर ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हमास के साथ बंधकों की अदलाबदली का समझौता करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमास समझौते के लिए तैयार है जिससे जीवित बंधकों को बचाया जा सकता है। दूसरी ओर इजरायल ने यमन की राजधानी सना में बमबारी की जिसमें कई लोग हताहत हुए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के तीनों सेनाओं के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाक जमीर ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हमास के साथ बंधकों की अदलाबदली का समझौता करने की अपील की है। कहा है कि इस समझौते का मसौदा सामने है, सरकार आगे बढ़कर यह समझौता कर ले। इससे सारे जीवित बंधक रिहा हो जाएंगे और उनकी जान बच जाएगी।
कहा, सेना ने अपनी कार्रवाई से हमास को समझौते के लिए विवश कर दिया है और वह समझौता कर बंधकों की रिहाई के लिए तैयार है, अब प्रधानमंत्री को समझौते पर फैसला करना है।
इजरायल ने यमन पर बरसाए बम
रविवार को लगातार दूसरे दिन इजरायल के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना के महत्वपूर्ण ठिकानों पर बमबारी की। इन हमलों में यमन के छह लोग मारे गए और 86 घायल हुए हैं। इजरायली हमलों में बिजलीघर, तेल संयंत्र और हाउती संगठन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।
हमास समर्थक हूती पर इजरायल ने यह कार्रवाई हाल ही में तेल अवीव पर हुए मिसाइल हमले के बाद की है। इस मिसाइल हमले में कई इजरायली नागरिक घायल हुए थे और बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन कई घंटे के लिए रोकना पड़ा था।
(न्यूज एजेंसी एएनआई और एपी के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल के भीषण हमले जारी, हवाई हमले में 33 फलस्तीनियों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।