Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हमास के सर्वोच्च नेता हानिया के मारे गए बेटों को इजरायल ने बताया आतंकी, तुर्किये के राष्ट्रपति ने जताया दुख

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 11 Apr 2024 07:59 PM (IST)

    हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया के मारे गए तीन बेटों को इजरायल ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त बताया है। इजरायली सेना ने कहा कि ये तीनों आतंकी मध्य गाजा में सक्रिय थे और इजरायल विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे। हानिया के तीन बेटे दो पौत्र और दो पौत्रियां बुधवार को इजरायली सेना के ड्रोन हमले में गाजा सिटी के शाती शरणार्थी शिविर के नजदीक मारे गए थे।

    Hero Image
    हमास के सर्वोच्च नेता हानिया के मारे गए बेटों को इजरायल ने बताया आतंकी। फोटोः रायटर।

    एपी, यरुशलम। हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया के मारे गए तीन बेटों को इजरायल ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त बताया है। इजरायली सेना ने कहा कि ये तीनों आतंकी मध्य गाजा में सक्रिय थे और इजरायल विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना के ड्रोन हमले में हुई थी मौत

    हानिया के तीन बेटे, दो पौत्र और दो पौत्रियां बुधवार को इजरायली सेना के ड्रोन हमले में गाजा सिटी के शाती शरणार्थी शिविर के नजदीक मारे गए थे। हमले के समय ये लोग कार से जा रहे थे। अल-जजीरा न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में हानिया ने कहा कि ये हत्याएं गाजा के युद्धविराम पर वार्ता में हमास को कमजोर करने के लिए की गई हैं, लेकिन इनका कोई असर नहीं होगा।

    लड़ाई रहेगी जारीः हानिया

    उसके तीनों बेटे फलस्तीन और अल अक्सा मस्जिद को आजाद कराने लड़ाई में शहीद हुए हैं। यह लड़ाई जारी रहेगी। हानिया 2019 से गाजा से बाहर कतर में रह रहा है और वहीं से संगठन की गतिविधियां संचालित कर रहा है। हानिया के बेटों और पौत्र-पौत्रियों के मारे जाने पर ईरान के सर्वोच्च नेता मुहम्मद अली खामेनेई और तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने दुख जताते हुए इजरायल की कड़ी निंदा की है।

    यह भी पढ़ेंः NASA में एक बार फिर बजा भारतीयों का डंका, भारतवंशी वैज्ञानिक ने किया सूर्य ग्रहण में नासा के मिशन का नेतृत्व