Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत ने की घोषणा

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:59 AM (IST)

    Israel Syria Ceasefire अमेरिकी राजदूत के अनुसार इजरायल और सीरिया सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के नए लीडर अहमद-अल-शराआ ने युद्ध विराम पर सहमति जताई है जिसका जॉर्डन और तुर्किए ने भी समर्थन किया है। राजदूत टॉम बैरक ने सीरिया के लड़ाकों से हथियार न उठाने की गुजारिश की है और शांतिपूर्ण भविष्य की ओर बढ़ने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    इजरायल और सीरिया ने सीजफायर पर सहमति दर्ज की। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, अंकारा। इजरायल के द्वारा सीरिया पर हमला करने के बाद मिडिल ईस्ट में एक बार फिर तनाव के हालात बन गए थे। हालांकि, अब इजरायल और सीरिया सीजफायर के लिए मान गए हैं। यह दावा है अमेरिकी राजदूत का। शुक्रवार को उन्होंने सीरिया के लड़ाकों से हथियार न उठाने की गुजारिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किए में अमेरिका के राजदूत टॉम बैरक के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के नए लीडर अहमद-अल-शराआ ने युद्ध विराम पर सहमति दर्ज की है। पड़ोसी देश जॉर्डन और तुर्किए ने भी इस सीजफायर का समर्थन किया है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हाइब्रिड युद्ध का हिस्सा है TRF, कश्मीर में अल्पसंख्यकों, सुरक्षा बलों और पर्यटकों को निशाना बना रहा आतंकी संगठन

    टॉम बैरक ने क्या कहा?

    सीजफायर की जानकारी देते हुए टॉम बैरक ने एक्स पर लिखा, हम ड्रूज, बैडोइन और सुन्नियों से कहना चाहते हैं कि सभी अपने हथियार डाल दें। अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर नए सीरिया का निर्माण करते हैं, जो पड़ोसियों के साथ मिलकर शांति और समृद्धि की तरफ अग्रसर रहे।

    इजरायल ने सीरिया पर किया था हमला

    इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला कर दिया था। इस दौरान इजरायल ने सीरियाई सेना के मुख्यालय पर भी बम बरसाए थे। इजरायली एअर स्ट्राइक ने सीरिया पर जमकर तबाही मचाई थी।

    इजरायल ने क्यों किया हमला?

    इजरायल ने हमले के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वो ड्रूज समुदाए के लोगों की मदद कर रहा है, जो वर्तमान में अल्पसंख्यक हैं और उनका दक्षिणी सीरिया में रहने वाले बैडोइन समुदाय से तनाव चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर ठोका मुकदमा, एपस्टीन की रिपोर्ट को बताया फर्जी; 10 अरब डॉलर हर्जाने की मांग

    comedy show banner
    comedy show banner