Israel-Hamas War: गाजा में युद्ध विराम प्रस्ताव को हमास ने किया स्वीकार, इजरायल ने रखी हैं कई बड़ी शर्तें
गाजा पट्टी में युद्ध विराम के प्रस्ताव पर हमास के जवाब का इजरायल अध्ययन कर रहा है। प्रस्ताव में 60 दिन के युद्ध विराम के अलावा आधे बंधकों की रिहाई की बात भी है। बदले में इजरायल को जेलों में बंद कुछ फलस्तीनी छोड़ने होंगे। मिस्त्र के अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि हमास ने नया प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
रॉयटर, यरुशलम। गाजा पट्टी में युद्ध विराम के प्रस्ताव पर हमास के जवाब का इजरायल अध्ययन कर रहा है। प्रस्ताव में 60 दिन के युद्ध विराम के अलावा आधे बंधकों की रिहाई की बात भी है। बदले में इजरायल को जेलों में बंद कुछ फलस्तीनी छोड़ने होंगे।
हमास ने नया प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है
मिस्त्र के अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि हमास ने नया प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। गाजा में 22 महीने से चल रहे युद्ध में अब तक 62 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। दो अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इजरायल प्रस्ताव पर हमास के जवाब का अध्ययन कर रहा है।
इस बीच, मिस्त्र और कतर ने अमेरिका समर्थित युद्ध विराम प्रस्ताव पर सभी पक्षों के बीच परोक्ष वार्ता फिर से शुरू करने का प्रयास किया है। जबकि हमास के एक अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव में 200 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है, जो इजरायली जेलों में बंद हैं। इनके बदले गाजा से 10 बंधकों को रिहा किया जाएगा।
इजरायल का गाजा का करीब 75 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण
मिस्त्र के दो सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमास ने गाजा के सैकड़ों कैदियों की रिहाई की भी मांग की है। प्रस्ताव में गाजा से इजरायली बलों की आंशिंक वापसी भी शामिल है, जिनका क्षेत्र के करीब 75 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण है। मानवीय सहायता बढ़ाने की भी बात है, क्योंकि गाजा में करीब 20 लाख लोग भूखमरी का सामना कर रहे हैं।
मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ बैठक में नए प्रस्ताव पर हुई चर्चा
सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्ताव अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकोफ की तरफ से प्रस्तुत योजना के अनुरूप है, जिसे इजरायल ने स्वीकार किया था। मध्यस्थों ने काहिरा में हमास प्रतिनिधियों, कतर के प्रधानमंत्री अब्दुलरहमान अल थानी और मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ बैठक की और नए प्रस्ताव पर चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।