इजरायल का यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला, हाउती विद्रोहियों के मिसाइल हमले का दिया जवाब
इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया जो हाउती विद्रोहियों द्वारा दागी गई मिसाइल का जवाब था। हमलों में सना के कई इलाके जैसे बिजलीघर और गैस स्टेशन निशाना बनाए गए। निवासियों ने विस्फोटों की सूचना दी। हाउतियों ने पहले इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं जिन्हें हवा में नष्ट कर दिया गया। हाउती मीडिया ने इजरायल पर हमले जारी रखने की कसम खाई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने रविवार को यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला बोला। यह हमला हाउती विद्रोहियों की ओर से इजरायल पर दागी गईं मिसाइल का जवाब था। हमलों में सना के कई इलाकों को निशाना बनाया गया। इसमें बिजलीघर और गैस स्टेशन शामिल हैं।
सना निवासियों ने बताया कि उन्होंने एक बंद सैन्य अकादमी और राष्ट्रपति भवन के पास तेज विस्फोटें सुनीं। सबीन स्क्वायर के पास धुएं का गुबार नजर आ रहा था। हाउतियों ने शुक्रवार को इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं, जिसमें देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया था।
इजरायल में नहीं हुआ कोई नुकसान
हालांकि, इजरायल में किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है। इजरायली सेना ने कहा कि इसे हवा में ही नष्ट कर दिया गया था। वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात यमन से इजरायल की ओर दागी गई मिसाइल नया खतरा थी।
यह एक क्लस्टर बम था। 2023 में समूह द्वारा इजरायल की ओर राकेट दागना शुरू करने के बाद से यह पहली बार था, जब क्लस्टर बम दागा गया। उन्होंने कहा कि क्लस्टर बमों के इस्तेमाल से इसे रोकना मुश्किल हो जाता है।
'इजरायल पर हमला रहेगा जारी'
यह ईरान द्वारा हाउती को प्रदान की गई अतिरिक्त तकनीक की ओर भी इशारा करती है। हाउती मीडिया कार्यालय के उप प्रमुख नसरुद्दीन आमेर ने दावा किया कि इजरायली हमले उन्हें नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने इजरायल पर हमले जारी रखने की कसम खाई है।
(समाचार एजेंसी AP के इनुपट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।