Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम पर जो हथियार उठाएगा, उसका हाथ काट देंगे', ईरान के बाद अब हूती विद्रोहियों पर इजरायल ने बरपाया कहर

    मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है क्योंकि इजरायल ने यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए जिसके जवाब में हूतियों ने इजरायल पर मिसाइल दागी। यह संघर्ष लाइबेरियाई झंडे वाले जहाज पर लाल सागर में हुए हमले के बाद शुरू हुआ। इजरायल का कहना है कि हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाहों का इस्तेमाल ईरान से हथियार लाने के लिए किया जा रहा है।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 07 Jul 2025 09:54 AM (IST)
    Hero Image
    हूती विद्रोहियों ने कहा कि वे इजरायल-हमास जंग के विरोध में लाल सागर में जहाज़ों पर हमले कर रहे हैं।

    एपी, दुबई। मध्य पूर्व में तनाव के शोले एक बार फिर भड़क गया है। इजरायल ने सोमवार तड़के यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाहों और ठिकानों पर हवाई हमले किए।

    इसके जवाब में हूतियों ने इजरायल पर मिसाइल दागी है। यह सब तब शुरू हुआ जब रविवार को लाइबेरिया के झंडे वाला एक जहाज लाल सागर में हमले का शिकार हुआ। इसके बाद आग लगने से चालक दल को जहाज छोड़ना पड़ा। इस हमले का शक हूतियों पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूतियों ने इस हमले की जिम्मेदारी तुरंत नहीं ली, लेकिन उनकी मीडिया ने इसका जिक्र किया। यह हमला मध्य पूर्व में उस वक्त हुआ है जब इजरायल-हमास जंग में सीजफायर की बात चल रही है और ईरान अपनी परमाणु वार्ता पर विचार कर रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाशिंगटन जा रहे हैं।

    हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों को इजरायल ने किया तबाह

    इजरायली सेना ने बताया कि उन्होंने हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले होदेइदा, रास इसा और सलीफ बंदरगाहों पर हमले किए। इसके अलावा रास कनातिब पावर प्लांट को भी निशाना बनाया गया। इजरायल का कहना है कि इन बंदरगाहों का इस्तेमाल ईरान से हथियार लाने के लिए होता है।

    इजरायली सेना ने गैलेक्सी लीडर नामक जहाज पर भी हमला किया। इस जहाज को हूतियों ने नवंबर 2023 में लाल सागर में कब्जे में लिया था। सेना का दावा है कि हूतियों ने इस जहाज पर रडार सिस्टम लगाया था, जिससे समुद्री जहाजों पर नजर रखी जा रही थी।

    हूतियों ने किया जवाबी हमला, इजरायल की एयर डिफेंस बनी 'कवच'

    हूतियों ने इजरायली हमलों का जवाब मिसाइल से दिया। उनकी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने दावा किया कि उनकी एयर डिफेंस ने इजरायली हमलों का मुकाबला किया, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं दिया। इजरायल ने कहा कि हूतियों की मिसाइल को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह जमीन पर गिरी। वेस्ट बैंक और डेड सी के इलाकों में सायरन बजे, हालांकि कोई नुकसान या हताहत की खबर नहीं आई है।

    इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने आगे भी हमलों की धमकी दी। उन्होंने कहा, "जो इजरायल के खिलाफ हथियार उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा। हूतियों को उनकी हरकतों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

    ब्रिटिश सेना की यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने बताया कि जहाज़ पर सशस्त्र सुरक्षा दल ने शुरुआती हमले का जवाब दिया था। निजी समुद्री सुरक्षा फर्म एम्ब्रे ने कहा कि आठ छोटी नावों और ड्रोन बोट्स ने हमला किया, जिसमें दो ड्रोन नावें जहाज़ से टकराईं, जबकि दो को सुरक्षा दल ने नष्ट कर दिया।

    फाइल फोटो

    क्यों हमला कर रहे हैं हूती?

    हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे इजरायल-हमास जंग के विरोध में लाल सागर में जहाज़ों पर हमले कर रहे हैं। उनकी अल-मसीरा न्यूज चैनल ने हमले का जिक्र किया, लेकिन कोई टिप्पणी नहीं की। नवंबर 2023 से जनवरी 2025 तक हूतियों ने 100 से ज़्यादा व्यापारिक जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। इन हमलों में दो जहाज डूब गए और चार नाविक मारे गए।

    इन हमलों से लाल सागर में 1 ट्रिलियन डॉलर के व्यापार पर असर पड़ा है। मार्च में अमेरिकी हमलों के बाद हूतियों ने कुछ समय के लिए हमले रोके थे, लेकिन अब फिर से सक्रिय हो गए हैं। यमन की निर्वासित सरकार के सूचना मंत्री मुअम्मर अल-एर्यानी ने कहा कि हूती ईरान के इशारे पर काम कर रहे हैं और क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: BRICS की पॉलिसी मानने वाले देशों पर आगबबूला हुए ट्रंप, बोले- अब लगाऊंगा 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ