गाजा में कुछ बड़ा होने वाला है? ट्रंप से मिलने अमेरिका रवाना हुए बेंजामिन नेतन्याहू
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात होने वाली है। रविवार को नेतन्याहू वाशिंगटन के लिए रवाना हुए। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के बीच हमास और गाजा को लेकर चर्चा हो सकती है। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक इयाल जमीर को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की।

रॉयटर्स, येरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका रवाना हो गए। वह ट्रंप द्वारा मुलाकात के लिए आमंत्रित पहले विदेशी नेता हैं।
वाशिंगटन में नेतन्याहू राष्ट्रपति ट्रंप गाजा की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों पर बात करेंगे। अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक इयाल जमीर को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की।
जनरल जमीर बनेंगे सेनाध्यक्ष
नेतन्याहू ने यह फैसला रक्षा मंत्री इजरायल काज से विचार विमर्श के बाद लिया है। जनरल जमीर जल्द ही वर्तमान सेनाध्यक्ष हेरजी हालेवी का स्थान लेंगे।
जनरल हालेवी ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले में सेना की ढिलाई की जिम्मेदारी लेते हुए हाल ही इस्तीफे की घोषणा की थी। हालेवी ने यह घोषणा गाजा में युद्धविराम की घोषणा के बाद की थी।
हमास से मिले कतर के प्रधानमंत्री
- जमीर इजरायली सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल हैं। वह 2018 से 2021 तक सेना के उप प्रमुख रह चुके हैं। इस बीच रविवार को दोहा में कतर के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने हमास के नेताओं से मुलाकात की।
- इस मुलाकात में गाजा में युद्धविराम के दूसरे चरण पर चर्चा की गई लेकिन उसमें फलस्तीनी संगठन ने कोई ठोस मंतव्य जाहिर नहीं किया है।
वेस्ट बैंक पर इजरायली का हमला
गाजा के बाद इजरायली सेना अब फलस्तीनी बहुल इलाके वेस्ट बैंक पर हमले कर रही है। कार्रवाई के 13वें दिन रविवार को इजरायली सेना ने उत्तरी समारिया इलाके में तीन हवाई हमले किए।
इजरायली सेना ने कहा है कि वेस्ट बैंक के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा हमलों में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। जेनिन में भी इजरायल का हवाई हमला होने की खबर है। तामुन गांव में छापेमारी में सेना को कुछ हथियार और गोला-बारूद मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।