इजरायल में नेतन्याहू के दो करीबी गिरफ्तार, कतर के साथ अवैध संबंध का आरोप; क्या छिपा रहे हैं PM बेंजामिन?
कतर के साथ नेतन्याहू के संबंधों की जांच इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसी शिन बेट कर रही थी। लेकिन नेतन्याहू ने विभाग के प्रमुख को ही पद से हटा दिया था। अब इजरायल पुलिस ने कतर से संबंध के मामले में नेतन्याहू के ही दो करीबियों को गिरफ्तार किया है। विरोधियों का आरोप है कि नेतन्याहू कतर से उनके कार्यालय के संबंधों की जांच को रुकवाना चाहते हैं।

एपी, यरुशलम। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय और कतर के बीच अवैध संबंधों के सिलसिले में इजरायल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन उनकी नेतन्याहू से नजदीकी होने के संकेत हैं।
लेकिन प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। विदित हो कि कतर इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है, लेकिन दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध नहीं हैं।
संबंधों की जांच कर रही थी खुफिया एजेंसी
पता चला है कि कतर के साथ नेतन्याहू के संबंधों की जांच इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसी शिन बेट ने की थी। इसकी भनक लगते ही नेतन्याहू ने विश्वास भंग होने को कारण बताते हुए शिन बेट के प्रमुख के पद से रोनेन बार को हटा दिया।
रोनेन के समर्थन में इजरायल में प्रदर्शन जारी हैं और सोमवार को नेतन्याहू ने उनके स्थान पर नौसेना के पूर्व प्रमुख एली शेरविट को शिन बेट का प्रमुख नियुक्त कर दिया। आलोचकों का कहना है कि नेतन्याहू कतर से उनके कार्यालय के संबंधों की जांच को रुकवाना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने रोनेन बार को हटाया है।
जबकि नेतन्याहू के समर्थकों ने इन कयासों को फिजूल बताया है और कहा है कि यह प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार का नया प्रकरण है। प्रधानमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं किया है। इस बीच नेतन्याहू सोमवार को अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई में न्यायालय में पेश नहीं हुए। नेतन्याहू पर अवैध तरीके से उपहार लेने और सुविधाओं का लाभ उठाने के आरोप हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री ने हमेशा नकारा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।