Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Palestine War: पूरी दुनिया पर होगा हमारा कब्जा, हमास कमांडर महमूद अल-जहर ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी

    वीडियो संदेश ने अल-जहर बेबाक अंदाज में कहते दिख रहा है कि इजरायल उसका शुरुआती लक्ष्य है। उन्हें पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाना है। अपने संदेश में अल-जहर ने कहा है कि विश्व का पूरा 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र एक ऐसी प्रणाली के अंतर्गत आएगा जहां अन्याय नहीं होगा कोई उत्पीड़न नहीं होगा किसी की हत्या और अपराध नहीं होगी।

    By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 12 Oct 2023 10:16 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायल तो शुरुआत है पूरी दुनिया पर प्रभाव बढ़ाना है लक्ष्य।

    ऑनलाइन डेस्क, गाजा पट्टी। इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष में हमास कमांडर महमूद अल-जहर का एक परेशान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में अल-जहर वैश्विक वर्चस्व के लिए अपने समूह की महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताता हुआ दिख रहा है। हमास कमांडर की ये एक मिनट से ज्यादा की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल तो बस शुरुआत है

    वीडियो संदेश ने अल-जहर बेबाक अंदाज में कहते दिख रहा है कि इजरायल उसका शुरुआती लक्ष्य है। उन्हें पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाना है। अपने संदेश में अल-जहर ने कहा है कि विश्व का पूरा 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र एक ऐसी प्रणाली के अंतर्गत आएगा जहां अन्याय नहीं होगा, कोई उत्पीड़न नहीं होगा, किसी की हत्या और अपराध नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें: Israel War: 'हमास को धरती से मिटा देंगे, सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा' नेतन्याहू की नई चेतावनी; अब तक क्या हुआ?

    नेतन्याहू की खरी-खरी

    हमास कमांडर महमूद अल-जहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी समूह का प्रत्येक सदस्य मृतकों के समान हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमास एक इस्लामिक स्टेट समूह है और हम उन्हें कुचल देंगे और नष्ट कर देंगे।

    यह भी पढ़ें: Israel-Palestine War: हवाई हमलों में हमास के 200 से अधिक ठिकाने तबाह, 1200 इजराइलियों की मौत

    लगातार जारी हैं जवाबी हमले

    आपको बता दें, इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी है। इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में बुधवार तक 1200 इजराइलियों की मौत हुई है। मंगलवार रातभर इजरायली वायु सेना ने गाजा के अल फुरकान पड़ोस में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया।