Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: इजरायल का गाजा पट्टी पर कहर, हवाई हमले में हमास प्रमुख रावी मुश्तहा समेत तीन ढेर

    Updated: Thu, 03 Oct 2024 05:47 PM (IST)

    Israel Hamas War इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने लगभग तीन महीने पहले गाजा पट्टी में हवाई हमले किए थे जिसमें हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं की मौत हो गई। उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर हमले में रावी मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडर समेह सिराज और समेह औदेह की मौत हो गई थी। रावी मुश्तहा हमास के सबसे वरिष्ठ गुर्गों में से एक था।

    Hero Image
    इजरायली हमले में हमास प्रमुख रावी मुश्ताहा, समेह अल-सिराज और समी औदेह की मौत हो गई।

    एपी, यरुशलम। इजरायल का गाजा पर हमला लगातार जारी है। हमास से इस जंग में इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिल है। गुरुवार को इजरायली सेना ने बताया कि उसके द्वारा तीन महीने पहले किए गए में हमले में हमास के तीन बड़े नेताओं की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना द्वारा तीन महीने पहले किए गए हवाई हमलों के दौरान गाजा में हमास प्रमुख रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई।

    हमास के तीन नेता ढेर

    इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा है कि हमले में उत्तरी गाजा स्थित एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाया गया था, जिसमें रावी मुश्ताहा के साथ-साथ कमांडर समेह अल-सिराज और समी औदेह की भी मौत हो गई।

    रावी हमास का सबसे बड़ा गुर्गा

    सेना ने अपने बयान में कहा कि मुश्तहा हमास का सबसे बड़ा गुर्गा था और हमास की सेना की तैनाती से संबंधित निर्णयों पर उसका सीधा प्रभाव था। वह हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार का 'दाहिना हाथ' था। 2015 में अमेरिकी विदेश विभाग ने मुश्तहा को 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित किया था।

    आंतरिक सुरक्षा एजेंसी का प्रमुख

    यूरोपियन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस ने मुश्तहा को हमास के गाजा पोलित ब्यूरो का सदस्य बताया जो इसके वित्तीय मामलों की भी देखरेख करता था। ईसीएफआर ने कहा कि सिराज पोलित ब्यूरो का सदस्य था, जबकि ओदेह को आंतरिक सुरक्षा एजेंसी का प्रमुख था।

    इजरायल का हमास पर कहर

    बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1205 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इजरायल का गाजा पर हमला लगातार जारी है और अब तक 41788 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 96794 घायल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hezbollah War: 180 मिसाइलों का इजरायल ने दिया करारा जवाब, नसरल्लाह के दामाद को मारा, अब क्या करेगा ईरान?