मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट और विमान... सब आसमान में ही हो जाएंगे तबाह, इजरायल ने तैयार किया ऐसा हथियार
इजरायल ने लेजर आधारित हथियार आयरन बीम विकसित किया है जो कम लागत पर दुश्मन की मिसाइलों को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार आयरन बीम के सभी परीक्षण सफल रहे हैं और इसे जल्द ही सेना में शामिल किया जाएगा। रफाएल और एल्बिट सिस्टम्स द्वारा विकसित यह प्रणाली अन्य डिफेंस सिस्टम्स के साथ मिलकर काम करेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने कम खर्च पर दुश्मन की मिसाइल को आकाश में ही खत्म करने का लेजर आधारित हथियार तैयार कर लिया है और यह इसी वर्ष सेना के इस्तेमाल में आ जाएगा। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि आयरन बीम नाम के इस हथियार के सारे परीक्षण हो गए हैं जो पूरी तरह से सफल रहे हैं।
रफाएल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स और एल्बिट सिस्टम्स द्वारा संयुक्त रूप से विकसित आयरन बीम इजरायली सेना में उपयोग में आ रहे डिफेंस सिस्टम-आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो एंटी-मिसाइल सिस्टम के साथ मिलकर दुश्मन की मिसाइल और ड्रोन को तबाह करेगा। आयरन बीम उपयोग में लाए जा रहे सभी इजरायली डिफेंस सिस्टमों से ज्यादा प्रभावी माना जा रहा है। साथ ही यह सबसे ज्यादा किफायती भी है।
आयरन बीम की क्या है खासियत?
रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि अब बहुत कम खर्च में आयरन बीम के जरिये आ रही तेज गति की बड़ी मिसाइल को आकाश में नष्ट किया जा सकेगा। यह काफी दूरी से ही मिसाइल का पता लगा लेगा और उसे वहीं पर नष्ट कर देगा। इस हथियार का वर्षों से परीक्षण चल रहा था और उसमें सुधार किए जा रहे थे।
हाल के हफ्तों में इजरायल के दक्षिणी भाग में इसके अंतिम परीक्षण हुए। इन परीक्षणों में आयरन बीम ने मिसाइल के अलावा ड्रोन, विमान, मोर्टार और राकेट को विभिन्न ऊंचाइयों पर निशाना बनाने में पूर्ण सफलता पाई।
आयरन बीम को वर्ष के अंत तक सेना को उपयोग के लिए देने का फैसला किया गया है। यह जमीन से शक्तिशाली लेजर बीम छोड़कर आकाश मार्ग से आ रहे खतरों को खत्म करेगा।
इजरायली रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक आमिर बाराम यह विश्व का पहला लेजर आधारित शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम है जबकि रफाएल सिस्टम्स के चेयरमैन युवाल स्टीनिट्ज ने नए हथियार को गेमचेंजर बताया है। वैसे कम दूरी तक प्रभावी और कम ताकत वाला लेजर डिफेंस सिस्टम पहले से इजरायली सेना की सेवा में है।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- हमास को खत्म करने के लिए गाजा में आर-पार की लड़ाई जारी, जमीनी आक्रमण कर सिटी में घुसे इजरायली सेना और टैंक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।