Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर किसी ने उकसाया तो...', ट्रंप की ईरान को बड़ी चेतावनी; बोले- कोई समझौता नहीं, अंत चाहते हैं

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 05:49 PM (IST)

    Israel-Iran conflict इजरायल और ईरान के बीच पिछले पांच दिनों से संघर्ष जारी है जिससे मिडल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    मिडल ईस्ट में तनाव इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच अमेरिका की कठोर प्रतिक्रिया की चेतावनी। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच पिछले पांच दिन से संघर्ष जारी है। मिडल ईस्ट में तनाव की स्थिति को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 समिट को बीच में छोड़ा और वह वहां से वाशिंगटन लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के साथ परमाणु समस्या का वास्तविक अंत चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस्लामिक गणराज्य से मिलने के लिए वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों को भेज सकते हैं।

    'फिर अमेरिका देगा कठोर प्रतिक्रिया'

    टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा से वापस वाशिंगटन लौटते समय अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया कि किसी भी प्रकार की शांति वार्ता के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने उकसाया तो अमेरिका और भी कठोर प्रतिक्रिया देगा। ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम इतनी सख्ती से हमला करेंगे कि दस्ताने भी उतारने पड़ेंगे।

    वहीं, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर ट्रंप ने लिखा कि मैंने किसी भी प्रकार के शांति वार्ता आकार के लिए ईरान संपर्क नहीं किया। ट्रंप ने आगे लिखा कि उन्हें (ईरान) समझौते को स्वीकार कर लेना चाहिए जो मेज पर रखा था, इससे कई सारे जीवन बच सकते थे।

    तेहरान पर लगातार हमले कर रहा इजरायल

    डोनाल्ड ट्रंप की ये टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब इजरायल और ईरान में संघर्ष अपने चरम पर है। ईरान की राजधानी तेहरान में दहशत के संकेत दिख रहे हैं। इजरायली हवाई हमलों के बाद ईरान में गैस स्टेशनों पर लंबी लाइनें लगी हैं। ईरान का ऐतिहासिक ग्रैंड बाजार बंद है और हजारों लोग कथित तौर पर कैस्पियन सागर की ओर पश्चिम की ओर भाग रहे हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि ईरान में आधिकारिक तौर से किसी भी प्रकार की निकासी का आदेश नहीं जारी किया गया है।

    कमांडर जनरल अली शादमानी की हत्या का दावा

    इस बीच इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के विशिष्ट रिवोल्यूशनरी गार्ड के उच्च पदस्थ कमांडर जनरल अली शादमानी की हत्या कर दी है। हालांकि, इस संबंध में ईरान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।