'बहुत देर हो गई, हमला कर भी सकता हूं...', क्या युद्ध से पहले ही डर गया ईरान? ट्रंप का दावा- सीजफायर के लिए तैयार हुए खामेनेई
Israel Iran Conflict अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि ईरान अब बातचीत करना चाहता है लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा मैंने कहा था कि अब बहुत देर हो चुकी है। यह टिप्पणी ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष और संभावित अमेरिकी भागीदारी के बारे में बढ़ती अटकलों के बीच आई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Iran Conflict। ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए इजरायल और अमेरिका ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। 12 जून की रात से ईरान पर इजरायली सेना भारी बमबारी कर रही है।
वहीं, ईरान का आरोप है कि अमेरिका के इशारों पर ही ईरान हम पर हमला कर रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर ने बुधवार को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने इजरायल-ईरान संघर्ष में दखल दी तो ईरान, अमेरिका को वो हश्र करेगा जिसकी उम्मीद भी उसने नहीं की होगी।
ईरान नहीं करेगा सरेंडर: अयातुल्ला अली खामेनेई
बता दें कि मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि ईरान 'अनकंडीशनल सरेंडर' यानी बिना शर्त के आत्मसमर्पण कर दे। लेकिन बुधवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि वो ऐसा नहीं करने वाले।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि ईरान अब बातचीत करना चाहता है, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा, "मैंने कहा था कि अब बहुत देर हो चुकी है। अमेरिका ईरान पर हमला कर भी सकता है। नहीं भी कर सकता है।"
यह टिप्पणी ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष और संभावित अमेरिकी भागीदारी के बारे में बढ़ती अटकलों के बीच आई है। ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका से दूरी बनाने से लेकर गहरी भागीदारी का संकेत देते हुए अपना रुख बदला है, उन्होंने कहा कि वह "युद्धविराम से कहीं बड़ी बात" चाहते हैं।
बंकर में छिपा है सुप्रीम लीडर
बता दें कि अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) को परिवार सहित किसी सुरक्षित बंकर में छिपा दिया गया है। बुधवार को खामेनेई ने ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण नहीं करेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका, इजरायल और ईरान संघर्ष में दखल देता है तो उसे जबरदस्त नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।