Israel Iran War: होर्मुज जलडमरूमध्य से यू-टर्न ले रहे जहाज, अब तक पांच टैंकर वापस लौटे; इन देशों के लिए टेंशन
ईरान पर अमेरिकी सैन्य हमलों के बाद होर्मुज जलडमरूमध्य क्षेत्र में जहाजों का आवागमन प्रभावित हुआ है। फारस की खाड़ी को ओमान की खाड़ी से जोड़ने वाले इस क्षेत्र से पांच टैंकरों को वापस लौटना पड़ा है।
होर्मुज जलडमरूमध्य के पास जहाजों का आवागमन प्रभावित (फोटो- रॉयटर)
रॉयटर, सिंगापुर। ईरान पर अमेरिकी सैन्य हमलों के बाद होर्मुज जलडमरूमध्य क्षेत्र में जहाजों का आवागमन प्रभावित हुआ है। फारस की खाड़ी को ओमान की खाड़ी से जोड़ने वाले इस क्षेत्र से पांच टैंकरों को वापस लौटना पड़ा है।
कई जहाजों को रास्ता बदलना पड़ा
जहाज ट्रैकिंग डाटा से पता चलता है कि इस क्षेत्र में कई जहाजों को रास्ता बदलना पड़ा है। वैश्विक स्तर पर होने वाले कुल तेल व्यापार का लगभग 20 प्रतिशत होर्मुज जलडमरूमध्य के जरिये ही होता है। ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद आशंका है कि ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर सकता है।
तेल की कीमतों के 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की आशंका
तेल की कीमतों के 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की आशंका भी बढ़ गई है। सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में ब्रेंट और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड दोनों पांच महीने के नए उच्चतम स्तर पर रहे। सुपर टैंकरों, जो 20 लाख बैरल तेल ले जा सकते हैं, की शिपिंग दरें भी बढ़ गई हैं। यह एक सप्ताह में दोगुनी से अधिक बढ़कर 60 हजार डॉलर प्रतिदिन हो गई हैं।
इन जहाजों ने बदला रास्ता
केप्लर और एलएसईजी डाटा के अनुसार, क्रूड कैरियर (वीएलसीसी) सुपरटैंकर कास्विजडम लेक रविवार को जलडमरूमध्य में पहुंचा और फिर यू-टर्न लेकर दक्षिण की ओर बढ़ गया।
सोमवार को यह फिर से वापस मुड़ा और संयुक्त अरब अमीरात के जिरकू बंदरगाह की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की। वीएलसीसी साउथ लायल्टी ने भी इसी तरह का यू-टर्न लिया और सोमवार को जलडमरूमध्य से बाहर ही रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।