इजरायली PM नेतन्याहू ने स्थगित की बेटे की शादी,आखिर क्या है वजह?
इजरायल ने हमास के बाद ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले तीन दिनों से इजरायल ने ईरान पर ड्रोन हमले किए हैं। सैन्य संघर्ष के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे की शादी को स्थगित कर दिया है। कुछ दिनों पहले नेतन्याहू और उनके परिवार की हॉलिडे मनाने की तस्वीरें वायरल होने पर आलोचना हुई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास के बाद इजरायल ने ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले तीन दिनों से इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए। ईरान से सैन्य संघर्ष के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेटे की शादी को कथित तौर पर स्थगित कर दी है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू सोमवार को अपने साथी अमित यार्डेनी से शादी करने वाले थे।
नेतन्याहू के परिवार की हुई थी आलोचना
कुछ दिनों पहले इजरायली प्रधानमंत्री और उनके परिवार की काफी आलोचना हुई थी। दरअसल, नेतन्याहू और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें देखा गया था कि वे सभी हॉलिडे मूड में दिख रहे थे।
कई लोगों ने आलोचना की कि एक तरफ जहां अभी भी गाजा में इजरायली नागरिक बंधक बने हुए हैं,। वहीं, दूसरी तरफ इजरायली प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ हॉलिडे मना रहे हैं।
वहीं, जब नेतन्याहू परिवार शादी के जश्न की तैयारी कर रहा था, तब शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: इजरायल के सामने घुटनों पर आया ईरान! सीजफायर की लगाई गुहार; अमेरिका से क्या की अपील?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।