Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'हमें जल्द से जल्द यहां से...' ईरान में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स ने सुनाई आपबीती; विदेश मंत्रालय से क्या कहा?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:41 PM (IST)

    Israel Iran Conflict इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान में लगभग चार हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं जिनमें से ज्यादातर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। भारत सरकार ने इन छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए अभियान चलाया है। कश्मीर के 90 छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते नई दिल्ली लाया जा रहा है।

    Hero Image
    Israel Iran Conflict: संघर्ष के बीच करीब चार हजार भारतीय छात्र ईरान में फंसे हैं। (फोटो सोर्स: एएनआई)

    एएनआई, तेहरान। Israel Iran Conflict। इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष लगातार गहराता जा रहा है। इजरायल लगातार ईरान के शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों को अंजाम दे रहा है।  इस संघर्ष के बीच करीब चार हजार भारतीय छात्र ईरान में फंसे हैं। ज्यादातर छात्र वहां, तेहरान और अन्य शहरों में मेडिकल की पढ़ाई करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के 90 छात्रों को वापस लाया जा रहा भारत  

    इन छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने अभियान चलाया है। इसके तहत बुधवार को कश्मीर के 90 छात्र आज रात आर्मेनिया से नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं।

    उर्मिया यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के कई छात्रा भी वापस भारत आ रही हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद स्टूडेंट्स ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम काफी खुश हैं कि भारत सरकार हमें सुरक्षित वापस भेज रही है।

    तेहरान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे छात्र

    ईरान में भारतीय छात्रों को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया है, "तेहरान में भारतीय दूतावास हालात पर नजर बनाए हुए है। भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित है। कुछ छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।"

    भारत सरकार ने अपने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जितनी जल्दी हो तेहरान से निकलकर किसी सुरक्षित जगह पहुंच जाएं। मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए एक हेल्प सेंटर भी शुरू किया है।  

    पिछले 6 दिनों में ईरान में मौजूद 585 लोग मारे जा चुके हैं और 1,326 अन्य घायल हुए हैं। वहीं इजरायल के 16 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।  

    यह भी पढ़ें: इजरायल के हमलों में ईरान में गई 585 लोगों की जान, खामेनेई ने कर दिया युद्ध का एलान; पढ़ें Israel-Iran War की बड़ी बातें