Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran Ceasefire: इजरायल में बजने लगे सायरन, रक्षा मंत्री का दावा- ईरान ने तोड़ा सीजफायर, करारा जवाब देंगे

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:24 PM (IST)

    Israel-Iran War:  ईरान और इजरायल के बीच अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से सीजफायर लागू हो गया है। हालांकि, इजरायल ने दावा किया है कि सीजफायर के बावजूद ईरान ने हमले किए हैं, लेकिन ईरान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसने कोई हमला नहीं किया है।  

    Hero Image

    फाइल फोटो

    एजेंसी, तेल अवीव। ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू हो गया है। अमेरिका की मदद से यह सीजफायर मुमकिन हो सका, लेकिन इसमें कतर ने भी मध्यथ की भूमिका निभाई है।

    इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि ईरान ने ताजा सीजफायर लागू होने के बावजूद हमले किए हैं। हालांकि ईरान की न्यूज एजेंसी ISNA ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है। ईरान ने कहा है कि सीजफायर के बाद उसने कोई हमला नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAEA ने ईरान को बैठक के लिए बुलाया

    इस बीच संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा कि उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची को एक बैठक का प्रस्ताव देने के लिए पत्र लिखा है और ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद सहयोग का आग्रह किया है।

    अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक ग्रॉसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान की ओर से एजेंसी के साथ सहयोग फिर से शुरू करने से तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर लंबे समय से चल रहे विवाद का कूटनीतिक समाधान हो सकता है।