Israel-Iran Ceasefire: इजरायल में बजने लगे सायरन, रक्षा मंत्री का दावा- ईरान ने तोड़ा सीजफायर, करारा जवाब देंगे
Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से सीजफायर लागू हो गया है। हालांकि, इजरायल ने दावा किया है कि सीजफायर के बावजूद ईरान ने हमले किए हैं, लेकिन ईरान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसने कोई हमला नहीं किया है।

फाइल फोटो
एजेंसी, तेल अवीव। ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर लागू हो गया है। अमेरिका की मदद से यह सीजफायर मुमकिन हो सका, लेकिन इसमें कतर ने भी मध्यथ की भूमिका निभाई है।
इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि ईरान ने ताजा सीजफायर लागू होने के बावजूद हमले किए हैं। हालांकि ईरान की न्यूज एजेंसी ISNA ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है। ईरान ने कहा है कि सीजफायर के बाद उसने कोई हमला नहीं किया है।
I welcome announcements on Iran situation. Resuming cooperation with @IAEAorg is key to a successful agreement.
— Rafael Mariano Grossi (@rafaelmgrossi) June 24, 2025
I’ve written to @araghchi stressing this step can lead to a diplomatic solution to the long-standing controversy over 🇮🇷 nuclear program and proposed to meet soon.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।