Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोसाद ने इस्माइल हानिया की हत्या में ली थी AI की मदद? 1500 किलोमीटर दूर इजरायल से तेहरान में बनाया निशाना

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 02:47 PM (IST)

    बीते आठ-नौ महीनों में इजरायल ने गाजा को जंग का मैदान बना दिया है। हमास के खात्मे का लक्ष्य लेकर इजरायल गाजा लेबनान से लेकर ईरान तक में मौजूद अपने दुश्मनों को मार रहा है। इजरायल बीते साल 7 अक्टूबर में इजरायल पर हुए हमले के मास्टरमाइंडों को ठिकाने लगा रही है। इसी कड़ी में कथित तौर पर इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को तेहरान में मार दिया है।

    Hero Image
    आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से हत्या को दिया गया अंजाम। (फाइल फोटो)

    तेहरान, डिजिटल डेस्क। ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार (31 जुलाई) को हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh killed) मारा गया। इजरायल ने खुले तौर पर हानिया की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, मगर ईरान और हमास का दावा है कि इस्माइल हानिया की मौत के पीछे इजरायल का हाथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास चीफ की हत्या के बाद से ही इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) के हाथ होने और उसके पिछले कारनामों की चर्चा होने लगी है। माना जा रहा है कि इजरायल ने हानिया को मारने के लिए मोसाद की मदद ली है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि तेहरान में हानिया के घर पर हवाई हमले में मारने के लिए मोसाद के स्नाइपर की मदद ली गई थी।

    आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से हत्या को दिया अंजाम

    इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि तेहरान से 1500 किलोमीटर दूर इजरायल के किसी अनजान ठिकाने से मोसाद के शूटर ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) की सहायता से हानिया की हत्या को अंजाम दिया है। हानिया को मारते समय मोसाद ने सैटेलाइट इमेज की भी मदद ली थी।

    हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर फुआद शुकर ढेर

    बीते दो दिनों में इजरायल ने अपने दो बड़े दुश्मनों को मौत के घाट उतार दिया है। बुधवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर फुआद शुकर को भी हवाई हमले में ढेर किया गया है। हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फुआद शुक्र का शव बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहि (Dahie) में मलबे के नीचे मिला है।

    इस बीच इस्माइल हानिया की मौत पर ईरान समेत कई देशों ने दुख प्रकट किया है। वहीं, ईरान ने खुले तौर पर इजरायल को चेतावनी भी दी है।

    ईरान की धमकी के बाद इजरायल में अलर्ट

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल पर हमला करने का आदेश जारी किया है। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक इमरजेंसी मीटिंग में यह आदेश दिया गया। बता दें कि इजरायल ने भी इजरायल से मुकाबले करने के लिए तैयारी कर ली है। बता दें कि फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास चीफ इस्माइल हानिया बीते साल 7 अक्टूबर में इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।

    ये भी पढ़ें: 'ड्रोन और मिसाइल हमले समाधान नहीं', हमास चीफ और हिजबुल्लाह कमांडर की मौत के बाद UNSC ने बुलाई इमरजेंसी बैठक