Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abigail Edan: आंंखों के सामने मां-बाप ने तोड़ा दम, 50 दिनों तक HAMAS ने बनाया बंधक; 4 साल की मासूम के साथ क्या हुआ?

    Israel Hamas War 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले में एविगेल एडन ने अपना मां-बाप खो दिया। हमास के लड़ाके उसके घर में दाखिल हुए। सबसे पहले आतंकियों ने एविगेल की मां स्मदर को गोली मार दी। पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए एक मानव ढाल बन गए लेकिन हमास ने उसके पिता पर भी गोलियां चलाई।

    By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 27 Nov 2023 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    हमास ने 50 दिनों बाद अबीगैल एडन को रिहा किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, तेल अवीव। Israel Hamas War। इजरायल हमास के बीच युद्दविराम समझौते के तीसरे दिन 14 इजरायली बंधकों की रिहाई हुई। रिहा होने वाले लोगों में चार साल की इजरायली-अमेरिकी लड़की एविगेल एडन (Abigail Edan) का नाम भी शामिल है। पिछले शुक्रवार को अबीगैल एडन ने अपना चौथा जन्मदिन बंधक बनकर बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची के सामने हमास ने मां-बाप का किया कत्ल

    7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले में एविगेल एडन ने अपना मां-बाप खो दिया। हमास के लड़ाके उसके घर में दाखिल हुए। सबसे पहले आतंकियों ने एविगेल की मां स्मदर को गोली मार दी। पिता ने अपनी बेटी को बचाने के लिए एक मानव ढाल बन गए, लेकिन हमास ने उसके पिता पर गोलियां चलाई। एविगेल ने अपनी आंखों के सामने मां-बाप को दम तोड़ते देखा।

    इसके बाद वो घुटने के सहारे नीचे रेंगते हुए अपनी जान बचाकर पड़ोसी और रिश्तेदार के घर जा पहुंची। वहीं, उसके दोनों भाई बहन माइकल (9) और अमाल्या (6) ने हमास के हमले से बचने के लिए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। दोनों करीब 14 घंटे तक एक कमरे में छिपे रहे।

    7 अक्टूबर को किबुत्ज कफर अज्जा में था परिवार

    हालांकि, हमास के लड़ाकों ने उसे और उसके पड़ोसियों को बंधक बना लिया।  हमले के दिन एविगेल का परिवार गाजा सीमा से लगभग दो मील दूर, किबुत्ज कफर अज्जा में मौजूद था।

    तकरीबन 50 दिन के बाद एविगेल अपने घर पहुंची है। हमास के हमले के बाद परिवार वालों को लगा कि एविगेल की भी उनके माता-पिता के साथ मौत हो गई, लेकिन बाद में पता चला कि उसे हमास ने बंधक बना लिया है।  

    किबुत्ज के 70 से अधिक लोग हमास के हमले में मारे गए और 18 लोगों का अपहरण कर लिया गया। वहीं,  हमास  ने दक्षिणी इजरायल में लगभग 240 लोगों का अपहरण कर लिया था।

    हमास ने 1200 इजरायली नागरिकों का किया कत्ल 

    7 अक्टूबर को हमास द्वारा हुए हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई। इस हमले के बाद इजरायल में गाजा के भीतर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी। गाजा में अब तक 13,300 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के साथ जंग और सीजफायर के बीच इजरायल में होगा सत्ता परिवर्तन? नेतन्याहू की बढ़ी टेंशन