Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: 'गाजा के भविष्य के लिए फलस्तीनी अथॉरिटी की भूमिका है अहम', ब्लिंकन ने युद्धविराम की मांग को किया खारिज

    इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अरब देशों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी के भविष्य के लिए फलस्तीनी अथॉरिटी को केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए। हालांकि ब्लिंकन ने अरब देशों के नेताओं की युद्धविराम की मांग को खारिज कर दिया है।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 06 Nov 2023 03:00 AM (IST)
    Hero Image
    Israel-Hamas War: एंटनी ब्लिंकन ने युद्धविराम की मांग को किया खारिज (फोटो एएफपी)

    रायटर, रामल्लाह। इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अरब देशों के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गाजा में फलस्तीनी प्राधिकरण की भूमिका को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी के भविष्य के लिए फलस्तीनी अथॉरिटी को केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलस्तीनी अथॉरिटी की भूमिका है अहम- ब्लिंकन

    एंटनी ब्लिंकन ने महमूद अब्बास से मुलाकात के दौरान कहा कि वॉशिंगटन का मानना है कि गाजा में आगे जो भी होगा, उसमें फलस्तीनी अथॉरिटी को केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए। हालांकि, ब्लिंकन ने अरब देशों के नेताओं की युद्धविराम की मांग को खारिज कर दिया है।

    विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने दी जानकारी

    विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लिंकन ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका गाजा में सहायता प्राप्त करने और वहां आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें- 'बंधकों की वापसी तक जारी रहेंगे हमले', युद्धविराम की मांग पर नेतन्याहू की दो टूक, सेना ने गाजा को दो हिस्सों में बांटा

    7 अक्टूबर को किया था हमला

    उल्लेखनीय है कि हमास लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। जिसमें 1,400 लोग मारे गए और 240 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायली सेना की कार्रवाई में लगभग 9,500 फलस्तीनी मारे गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल के मंत्री ने गाजा में परमाणु बम गिराने की कही बात, पीएम नेतन्याहू ने लिया कड़ा एक्शन