Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: नए साल पर इजरायल पर दागे गए रॉकेट, हमास ने ली जिम्मेदारी; कहा- बदला लेने का समय

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 11:11 AM (IST)

    इजरायल ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर एक जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया। इसके बाद अब तक लगभग 21822 फलस्तीनी मारे गए हैं जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं 56451 से अधिक फलस्तीनी घायल हुए हैं। दोनों के बीच लगातार हवाई हमले जारी है जिसमें संपत्ति का भी काफी हद तक नुकसान हो चुका है लेकिन युद्ध रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

    Hero Image
    नए साल पर इजरायल पर दागे गए 20 से अधिक रॉकेट (सोशल मीडिया)

    आईएएनएस, तेल अवीव। इजरायल-हमास युद्ध पर अभी विराम को कोई भी आसार नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच, सोमवार सुबह इजरायल पर करीब 20 रॉकेट दागे गए है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

    तेल अवीव में नहीं बजा सायरन

    हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और कहा है कि उसके अल-कसम ब्रिगेड ने रॉकेट दागे हैं। हमास ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "फिलहाल, अल-कसम ब्रिगेड नागरिकों के खिलाफ जायोनी नरसंहार के जवाब में तेल अवीव शहर और उसके बाहरी इलाके में 'एम90' रॉकेटों से बमबारी कर रही है।" रॉकेट अलार्म गाजा सीमा क्षेत्र और बैट यम और होलोन सहित मध्य इजरायल में बजाए गए। हालांकि, इस हमले को लेकर तेल अवीव में सायरन नहीं बजाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल से अगवा 50 बंधक जल्द होंगे रिहा, मोसाद प्रमुख को रिहाई पर चर्चा के लिए आगे बढ़ने को सरकार की हरी झंडी

    लाखों लोग इजरायल-हमास युद्ध से प्रभावित

    दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में घुसपैठ करके गोलीबारी की गई और हमास के आतंकी अपने साथ 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर ले गए। इस दौरान लगभग 1200 इजरायली मारे गए थे। इसके बाद प्रतिशोध में इजरायल ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर एक जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया।

    इसके बाद अब तक लगभग 21,822 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 56,451 से अधिक फलस्तीनी घायल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: 'पिछले सप्ताह मारे गए 100 से अधिक फलस्तीनी आतंकवादी', नेतन्याहू बोले- हम हमास को खत्म कर देंगे

    comedy show banner