Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: गाजा में लोग पी रहे खारा पानी, कूड़े का लगा ढेर; इजरायल के हमले के बाद हर तरफ बर्बादी के निशान

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 11:54 PM (IST)

    Israel War। फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास पर हमले के बाद गाजा पट्टी में लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। लोगों के घरों में पानी खत्म हो गया है जिसकी वजह से उन्हें खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उनके घर भी हवाई हमले में ढह गए हैं। इसके अलावा हर तरफ कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं...

    Hero Image
    Israel war: गाजा पट्टी में खारा पानी पीने को मजबूर हुए लोग, इजरायल के हमले के बाद अस्त-व्यस्त हुई जिंदगी

    रायटर, गाजा। Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमला कर वहां के लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हर तरफ बर्बादी के निशान दिख रहे हैं। लोगों को पीने के लिए खारे पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में खत्म हुआ पानी

    न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, गाजा पट्टी में लोगों के घरों में पानी खत्म हो गया है। उन्हें समुद्र का प्रदूषित खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पानी की कमी को देखते हुए उन्होंने समुद्र से सटे इलाकों में कुआं खोदना भी शुरू कर दिया है। 

    गाजा पट्टी में लगा कूड़े का ढेर

    रायटर के मुताबिक, गाजा पट्टी में कूड़े के ढेर लग गए हैं। अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायल लोगों को भर्ती कराया गया है। अस्पतालों में दवाओं की भी कमी हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर मामलों में ही सर्जरी हो पा रही है, क्योंकि पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। लोग इजरायल और हमास के बीच युद्ध को खत्म करने को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं।

    हमास के हमले में 2570 इजरायली नागरिकों की मौत

    फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास पर किए गए इजरायल के हवाई हमले से कई घर जमींदोज हो गए और दो हजार 570 लोग मारे गए, जिनमें से 700 से अधिक बच्चे थे। इसके अलावा, 10 हजार लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, एक हजार से अधिक लोग अभी भी लापता हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे मलबे में दबे हुए हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: हमास के खिलाफ लड़ने को तैयार इजरायली अभिनेत्री रोना-ली शिमोन, कहा- अपने बंधकों को घर वापस लाना हमारी प्राथमिकता

    गाजा सीमा पर टैंकों के साथ तैनात हैं इजरायली सैनिक

    इजरायल ने गाजा पर हमले की तैयारी करते हुए पूर्ण नाकाबंदी कर दी है। सीमा पर टैंकों के साथ इजरायली सैनिक तैनात हैं। इजरायल ने हमास को नष्ट करने की कसम खाई है, क्योंकि उसके हमले में बच्चों समेत 1300 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि कई लोगों को बंधक बना लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: फलस्तीन के लोगों के लिए 'भूत', इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड; आखिर कौन है हमास का 'द गेस्ट'

    'गाजा में खत्म हो रही पानी और बिजली'

    संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के आयुक्त जनरल फिलिप लेजारिनी ने कहा कि गाजा में पानी और बिजली खत्म हो रही है। वास्तव में, गाजा का गला घोंटा जा रहा है। ऐसा लगता है कि दुनिया ने इस समय अपनी मानवता खो दी है।

    हमास ने इजरायल पर लगाया आरोप

    हमास ने सोमवार को कहा कि इजरायल ने वादा करने के बावजूद गाजा को पानी की आपूर्ति फिर से शुरू नहीं की है। वहीं, एक इजरायली अधिकारी का कहना है कि दक्षिण में एक क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।