Israel Hamas War: 'हमें हमास को कुचलने से कोई नहीं रोक पाएगा, इनके खात्मे तक जारी रही जंग' ब्लिंकन के बयान पर बोले नेतन्याहू
Israel Hamas War नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि अस्थायी संघर्ष विराम का मतलब यह नहीं है कि गाजा में शांति निकट है। यह वही हमास है जिसने 7 अक्टूबर को भयानक नरसंहार किया था और वही हमास हर जगह हमारी हत्या करने की कोशिश कर रहा है। मैंने ब्लिंकन से कहा कि हमने हमास को खत्म करने की शपथ ली है हमें कोई नहीं रोक सकता।

आईएएनएस, यरुशलम। इजरायल और हमास के बीच छह दिनों तक हुए संघर्ष विराम के बाद नेतन्याहू की सेना एक बार फिर गाजा पर हमले के लिए पूरी तरह तैयार है। आज रात से फिर इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हो सकता है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा कि लक्ष्य वही रहेगा और सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने वाले हमास को कुचलने से हमें कोई नहीं रोक पाएगा।
हमास को खत्म करने की शपथ
नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि अस्थायी संघर्ष विराम का मतलब यह नहीं है कि गाजा में शांति निकट है। यह वही हमास है जिसने 7 अक्टूबर को भयानक नरसंहार किया था और वही हमास हर जगह हमारी हत्या करने की कोशिश कर रहा है। मैंने ब्लिंकन से कहा कि हमने हमास को खत्म करने की शपथ ली है, हमें कोई नहीं रोक सकता।
इजरायली सेना के हमले का समर्थन
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्लिंकन गुरुवार को नेतन्याहू और इजरायली युद्ध मंत्रिमंडल के साथ बैठक के लिए यरूशलेम में थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद गाजा पट्टी में इजरायली सेना के हमले का समर्थन किया था। ब्लिंकन और नेतन्याहू ने शेष सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयासों और गाजा को बेहद जरूरी मानवीय सहायता की डिलीवरी में तेजी लाने की तत्काल आवश्यकता पर चर्चा की।
हमास के खात्मे तक जारी रही जंग: इजरायली रक्षा मंत्री
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि उनका देश हमास के साथ तब तक युद्ध जारी रखेगा जब तक कि आतंकी संगठन हार नहीं जाता और उसकी क्षमताओं से वंचित नहीं हो जाता। रक्षा मंत्री के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि जब वह मिले थे तो उन्होंने ब्लिंकन से बात की थी। इजराइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद ब्लिंकन तीसरी बार इजरायली दौरे पर थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।