Israel Hamas War Live Updates: गाजा पर हमला करने वाला है इजरायल, कहा- हमारी तीनों सेनाएं हैं तैयार
Israel Hamas War LIVE: इजरायल और हमास के खिलाफ जंग जारी है। इजरायल रक्षा बल ने गाजा और वेस्ट बैंक में ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो अब तक वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 2,269 फलस्तीनियों की मौत हो गई है, जबकि 9,814 घायल हो गए। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स...

Israel Hamas War Live Updates: हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में इजरायल ने भी युद्ध का एलान कर दिया। दोनों के बीच जंग जारी है। इस बीच गाजा पट्टी पर इजरायल ने हमले तेज कर दिए हैं।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 2,269 फलस्तीनी मारे गए, जबकि 9,814 घायल हुए। मरने वालों में गाजा के 2,215 लोग और वेस्ट बैंक के 54 लोग शामिल हैं। इजरायल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अल कादी जैसा हश्र हमास के हर आतंकी का होगा।
Israel War LIVE Updates...
इजरायली सेना ने घोषणा की है कि वह गाजा पट्टी में हवाई, जमीनी और नौसैनिक हमले के लिए तैयार है। न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को पुलिस ने फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते समय गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान में इस समय फलस्तीन से एकजुटता प्रदर्शित करना अपराध माना जा रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का झंडा लिए इमरान समर्थकों ने विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किए।
दक्षिण-पूर्वी लेबनान में इजरायली सेना की चौकी पर मिसाइलें दागी गईं। न्यूज एजेंसी रायटर ने यह जानकारी दी।
हमास की सशस्त्र शाखा ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों के कारण चार विदेशियों सहित नौ बंदी मारे गए। न्यूज एजेंसी रायटर ने यह जानकारी दी।
इजरायल ने उत्तरी गाजा के दस लाख से अधिक निवासियों के लिए दक्षिण की ओर जाने के लिए दो सुरक्षित मार्ग निर्धारित किए हैं। हजारों गाजावासियों ने उत्तरी क्षेत्र से भागने के लिए बसों, कारों और गधा गाड़ियों को पैक किया, जहां बड़े पैमाने पर इजरायली हमले हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी।
पत्रकारों पर रॉकेट हमले के पीछे इजरायल का हाथ था। यह दावा लेबनान की सेना ने किया है। न्यूज एएफपी ने यह जानकारी दी है।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 2,269 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 9,814 घायल हो गए। मरने वालों में गाजा के 2,215 लोग, जबकि घायलों में 8,714 लोग शामिल हैं। वहीं, वेस्ट बैंक में इजरायल के हमले में 54 लोग मारे गए, जबकि 1100 घायल हो गए।
इज़राइल रक्षा बल (IDF) ने कहा कि अली कादी ने सात अक्टूबर को इजरायल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया था। हमने उसे मार डाला। हमास के सभी आतंकवादियों का भी यही हश्र होगा।
इजरायल-हमास की जंग अप्रत्यक्ष असर भारत के शहरों में भी दिखता नजर आ रहा है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली के साथ-साथ कई शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों का कहना है कि राजधानी सहित कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है। खास तौर पर जुम्मे के दिन माहौल को बिगाड़ा जा सकता है।
इजरायल की चेतावनी के बाद भारतीय महिला और उसके परिवार ने गाजा को छोड़ दिया। अब वे मिस्त्र से लगी दक्षिणी सीमा की तटीय पट्टी पर मदद का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गाजा में रहने वाले चार भारतीयों की पहचान की जा चुकी है।
तेल अवीव के बाद इजरायल के छठे सबसे बड़े शहर अशदोद में भी खतरे का सायरन बज रहा है। नागरिकों में दहशत का माहौल है। सघन रात पूरे शहर में अफरा-तफरी मची है, लोग इधर से उधर भागते नजर आ रहे हैं। इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
सऊदी अरब ने शुक्रवार को गाजा से फिलिस्तीनियों के विस्थापन और रक्षाहीन नागरिकों पर हमलों की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रियाद गाजा से फिलिस्तीनी लोगों के जबरन विस्थापन और वहां रक्षाहीन नागरिकों को लगातार निशाना बनाने की कड़ी निंदा करता है। शुक्रवार को हजारों फिलिस्तीनी उस दौरान शरण की तलाश में दक्षिणी गाजा की निकल पड़े जब इजरायल ने संभावित जमीनी हमले से पहले दस लाख से अधिक लोगों को नाकाबंदी वाले इलाके के उत्तरी क्षेत्र को खाली करने के लिए कहा गया था।
इजरायल के तेल अवीव शहर में रॉकेट-बमों पर रोक को लेकर तमाम प्रयास असफल होते नजर आ रहे हैं। जारी वीडियो में बमों की जोरदार आवाजें सुनी गई है। शहर में लगातार सायरन जारी है।
इजरायल के तेल अवीव शहर में आसमान से रॉकेट रोकने के लिए प्रयास जारी है। इजरायली जनता को आगाह करने के लिए लगातार सायरन बजाया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है और केवल सायरन की आवाजें पूरे शहर में गूंज रही है। इजराइली रक्षा बल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पूरे मध्य इजरायल में खतरे को भांपते हुए सायरल बजा दिया गया है।
इजराइल के तेल अवीव शहर में सायरन बजता नजर आ रहा है। इस बीच आम नागरिक भागते दिख रहे हैं। वीडियो के शुरुआत में एक महिला बच्चे को खींचती हुई एक आवास की ओर भागती दिख रही है, वहीं महिला के पीछे अन्य लोगों की भी भारी संख्या है। अवीव का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई का समर्थन करते हुए उससे गाजा में नागरिकों की मौत से बचने का आग्रह किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी।
हमास प्रेस कार्यालय का कहना है कि गाजा शहर से भाग रहे काफिलों पर इजरायली हवाई हमले में 70 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी।
इजरायल की सेना ने घनी आबादी वाले फलस्तीनी क्षेत्र पर हमला करने से पहले पिछले 24 घंटों में गाजा में कई जगह छापा मारा। सेना का कहना है कि वह क्षेत्र को आतंकवादियों और हथियारों से मुक्त करने के प्रयास को पूरा करना चाहती है।
फलस्तीन के पीएम ने इजरायल पर नरसंहार करने का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए आयोजित रैलियों के दौरान कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली गोलीबारी में कम से कम नौ फलस्तीनी मारे गए। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी।
चीन की राजधानी बीजिंग में इजरायली दूतावास के कर्मचारी पर हमला होने का मामला सामने आया है। इजरायली विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इजरायली सेना ने इस आरोप से इनकार किया है कि वह गाजा में सफेद फास्फोरस का उपयोग कर रही है। इजरायली सेना ने ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट का स्पष्ट खंडन करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसने इस सप्ताह गाजा युद्ध में सफेद फास्फोरस का कोई उपयोग नहीं किया है।
तुर्किये ने इजरायल के निकासी आदेश की निंदा की है। उसने इसे "पूरी तरह से अस्वीकार्य" बताया है। तुर्किए का कहना है कि इसे वापस लिया जाना चाहिए।
WHO का कहना है कि पिछले शनिवार से गाजा में स्वास्थ्य ढांचे पर 34 हमले हुए हैं जिनमें 11 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हुई है और 16 घायल हुए हैं। इन हमलों में 19 स्वास्थ्य केंद्र और 20 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हुई हैं।गाजा में मानवीय सहायता विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, भोजन, स्वच्छ पानी, ईंधन और गैर-खाद्य वस्तुएं के तत्काल प्रवेश के बिना मानवतावादी और स्वास्थ्य कर्मी उन लोगों की तत्काल मदद करने में असमर्थ होंगे, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है।
गाजा में दवाइयों की भी कमी हो गई है। इसका असर प्रसूति संबंधी देखभाल, कैंसर व हृदय रोगों जैसी गैर-संक्रामक बीमारियों और सामान्य संक्रमण के इलाज पर पड़ रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर है। अगर ईंधन और जीवन रक्षक स्वास्थ्य व मानवीय सामग्री की तत्काल व्यवस्था नहीं की गई तो मानवीय संकट रोकना मुश्किल हो जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि अस्पतालों में कुछ ही घंटे बिजली मिल पा रही है और सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जनरेटरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। कुछ दिनों में जनरेटर भी काम करना बंद कर देंगे, क्योंकि ईंधन का भंडार खत्म हो रहा है। इसका प्रभाव गंभीर मरीजों पर पड़ेगा, जिनमें जीवन रक्षक सर्जरी वाले घायल, आइसीयू के मरीज और इन्क्यूबेटर्स पर आश्रित नवजात शामिल हैं।
गाजा में फलस्तीनियों ने गाजा छोड़ने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम गाजा में ही रहेंगे। बता दें, इजरायल ने क्षेत्र के उत्तर में फंसे हुए एक मिलियन से अधिक फलस्तीनियों को संभावित जमीनी हमले से पहले दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया था। न्यूज एजेंसी अल जजीरा ने यह जानकारी दी।
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में गाजा के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित रैलियों के दौरान इजरायल की तरफ से की गई गोलीबारी में शुक्रवार को पांच फलस्तीनी मारे गए। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी।
इजरायल-हमास के बीज जारी जंग पर अमेरिका रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि ऐसे समय में, कभी-कभी एक दोस्त, जो सबसे अच्छी चीज कर सकता है, वह है सिर्फ सामने आना और काम पर लग जाना। अब, यह तटस्थता, झूठी समकक्षता या अक्षम्य के लिए बहाने का समय नहीं है। ऑस्टिन ने कहा कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं है। हमास के इस तांडव के बाद जो कोई भी इस क्षेत्र के लिए स्थायी शांति और सुरक्षा चाहता है, उसे हमास की निंदा करनी चाहिए...
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपने अमेरिका समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से कहा- जब आपने कहा कि आप इजरायल के साथ खड़े हैं तो आपने दिखाया। आप यहां हमारे साथ खड़े हैं। आपने हमें दिखाया है कि सहयोगी होने, मित्र होने, भाई होने का क्या मतलब होता है...
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इजरायल पहुंच गए हैं, यहां उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष योव गैलेंट से मुलाकात की।