Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gaza को नहीं बनने देंगे हमास-स्तान, अतंरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन खो रहा है इजरायल; नेतन्याहू के बयान पर बोले बाइडन

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Israel Hamas War इजरायल रक्षा बल (आइडीएफ) संयुक्त राष्ट्र के सुविधा केंद्रों और स्कूलों में हमास के आतंकी अड्डों की तलाश कर रहा है। वहीं बाइडन ने इस बाबत कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी सरकार के कट्टरपंथ को बदलने की जरूरत है। वर्तमान हालात में इजरायल पर दबाव बढ़ रहा है और भविष्य में वह ना नहीं कह सकता।

    Hero Image
    अंधाधुंध बमबारी कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपना समर्थन खोता जा रहा है: बाइडन

    एपी, रफाह। इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल गाजा पर अनिश्चितकाल तक सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखेगा। साथ ही संकेत दिया कि भारी जमीनी लड़ाई और हवाई हमलों का मौजूदा चरण हफ्तों तक चल सकता है और सैन्य गतिविधि महीनों तक जारी रह सकती है। नेतन्याहू ने कहा कि हमास को नष्ट करने और बंधकों को वापस लाने के लक्ष्यों के लिए इजरायल को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है, लेकिन गाजा युद्ध के बाद क्या हो सकता है, इस बारे में सहयोगियों में मतभेद है। उन्होंने कहा कि गाजा न तो हमास-स्तान होगा और न ही फतह-स्तान होगा। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इजरायल को ओस्लो की गलती दोहराने की अनुमति नहीं दूंगा। 1993 के ओस्लो समझौते ने वेस्ट बैंक और गाजा में सीमित फलस्तीनी स्वायत्तता स्थापित की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवादियों ने अपनी गतिविधियों के लिए स्कूलों का किया इस्तेमाल

    इस बीच, इजरायल रक्षा बल (आइडीएफ) संयुक्त राष्ट्र के सुविधा केंद्रों और स्कूलों में हमास के आतंकी अड्डों की तलाश कर रहा है। आइडीएफ ने कहा है कि शेजैया क्षेत्र में उन आतंकवादियों की पहचान की गई है, जो कंधे से दागी जाने वाली मिसाइलों से लैस थे। ब्रिगेड गाइडेड विमान ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया। उनका कहना है कि आतंकवादियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र के सुविधा केंद्रों और स्कूलों को अपनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने के और सुबूत मिले हैं।

    गाजा पट्टी में भीषण युद्ध

    आइडीएफ को जबालिया में बमों और आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज) वाले क्षेत्र की जांच के दौरान हमास के एक रॉकेट लांच स्थल का पता चला। यहां 50 के करीब लांचर थे। उनमें से कुछ लोडेड और फायर के लिए तैयार थे। आइडीएफ ने कहा कि लेबनान स्थित आतंकवादियों के समूह की ओर से दागे गए छह रॉकेटों को मार गिराया गया है। वहीं, इजरायली सैन्य खुफिया और शिन बेट के अधिकारी वर्तमान में भीषण युद्ध के बीच गाजा पट्टी से गिरफ्तार किए गए हमास आतंकवादियों से पूछताछ कर रहे हैं।

    गाजा में हवाई कार्रवाई में मारे गए कई लोग

    अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, दक्षिणी गाजा में रातभर और मंगलवार को हुए हमलों में सात बच्चों और छह महिलाओं सहित कम से कम 23 लोग मारे गए। इजरायली हवाई हमलों ने मिस्त्र की सीमा पर रफाह शहर में चार आवासीय इमारतों को नष्ट कर दिया था। मध्य गाजा में, दीर अल-बलाह में अल अक्सा अस्पताल को रात भर हुए हमलों में मारे गए 33 लोगों के शव मिले। इनमें 16 महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। इनमें से कई मघाजी शरणार्थी शिविर में आवासीय इमारतों पर हुए हमलों में मारे गए।

    अमेरिका ने रिपोर्टों पर जताई चिंता

    अमेरिका उन रिपोर्टों को लेकर चिंतित है कि जिसमें कहा गया है कि इजरायल ने अक्टूबर में दक्षिणी लेबनान में किए गए हमले में अमेरिका द्वारा आपूर्ति किए गए सफेद फास्फोरस वाले हथियारों का इस्तेमाल किया था। एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस उम्मीद के साथ दूसरी सेना को सफेद फास्फोरस जैसी सामग्री प्रदान करता है कि इसका उपयोग वैध उद्देश्यों के लिए और सशस्त्र संघर्ष के कानून को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

    भूख का सामना कर रहे गाजावासियों का बढ़ा संकट: यूएन

    संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और मानवीय सहायता अभियान ध्वस्त हो गए हैं। सहायता कर्मियों ने भीड़भाड़ वाले आश्रयों और तंबू शिविरों में विस्थापित लोगों के बीच भुखमरी और बीमारी फैलने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि भूख का सामना कर रहे गाजावासियों को सहायता वितरण काफी हद तक रुका हुआ है, क्योंकि इजरायल-हमास युद्ध की तीव्रता बढ़ गई है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच तत्काल मानवीय युद्धविराम पर मंगलवार को मतदान करने के लिए तैयार है।

    ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड ने कहा- गाजा में हो युद्धविराम

    कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि गाजा में स्थायी युद्धविराम की दिशा में तत्काल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम गाजा में नागरिकों के लिए लगातार घटती सुरक्षित जगह को लेकर ¨चतित हैं। हमास को हराने के लिए सभी फलस्तीनी नागरिकों को निरंतर पीड़ा नहीं दी जा सकती। साथ ही कहा कि युद्धविराम एकतरफा नहीं हो सकता। हमास को सभी बंधकों को रिहा करना होगा और फलस्तीनी नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करना बंद करना होगा।

    अतंरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन खो रहा है इजरायल: बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि इजरायल गाजा पर अंधाधुंध बमबारी कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपना समर्थन खोता जा रहा है। इजरायली बमबारी में हजारों फलस्तीनी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी सरकार के कट्टरपंथ को बदलने की जरूरत है। वर्तमान हालात में इजरायल पर दबाव बढ़ रहा है और भविष्य में वह ना नहीं कह सकता।

    बाइडन ने खास तौर पर इजरायल के धुर दक्षिणपंथी राजनीतिज्ञ इतामार बेन गविर का जिक्र किया, जोकि इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री है। उन्होंने कहा कि यह इजरायल के इतिहास की सबसे रूढि़वादी सरकार है। इससे पूर्व सोमवार को बाइडन ने यहूदी लोगों और इजरायल की सुरक्षा के लिए अपना अटल समर्थन जताया था।

    बाइडन ने कहा कि जब तक हमास से छुटकारा नहीं मिल जाता, तब तक इजरायल को सैन्य सहायता देना जारी रखेंगे। लेकिन हमें और उन्हें सावधान रहना होगा। पूरी दुनिया के लोगों की राय रातोंरात बदल सकती है, हम ऐसा नहीं होने दे सकते।

    यह भी पढ़ें- Blue Origin: जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन अगले हफ्ते रॉकेट लॉन्च करेगी, अंतरिक्ष में जाएंगे यात्री

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र का आकलन... इजरायल के साथ युद्ध के बाद गाजा की लगभग 18% इमारतें हुईं नष्ट