Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या यह सबूत काफी है', अल शिफा अस्पताल के नजदीक Hamas के बनाए सुरंग को IDF ने दुनिया से किया बेनकाब

    Israel Hamas War इजरायली डिफेंस फोर्स ने अल शिफा अस्पताल में मौजूद एक सुरंग की वीडियो क्लिप दुनिया से साझा की है। इस वीडियो में इजरायल ने दावा किया है तकरीबन एक महीने पहले हमास ने इस अस्पताल में इस सुरंग को बनाया है। इस सुरंग में बाथरूम किचन आराम करने के लिए कमरे वातानुकूलित मीटिंग रूम इत्यादि कई सुविधाएं मौजूद हैं।

    By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 23 Nov 2023 03:55 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायल का दावा- हमास ने अल शिफा अस्पताल के नजदीक एक सुंरग बनाया था।(फोटो सोर्स: एएफपी)

    रॉयटर्स, गाजा पट्टी। Israel Hamas War। गाजा पट्टी में मौजूद अल-शिफा अस्पताल में इजरायली सैनिकों ने सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। ईरान सहित कई देशों ने ये दलील दी कि इजरायल अस्पताल में मासूम लोगों पर जुल्म ढा रहा है, लेकिन इजरायल यह दावा करता रहा है कि हमास ने अस्पताल में अपना बेस कैंप बना रखा है। फलस्तीनी नागरिकों को ढाल बनाकर हमास अस्पताल से इजरायली सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरंग में हमास के आतंकियों ने बनाए मीटिंग रूम, किचन

    इजरायली डिफेंस फोर्स ने अस्पताल के नजदीक एक सुरंग की वीडियो क्लिप दुनिया से साझा की है। इस वीडियो में इजरायल ने दावा किया है तकरीबन एक महीने पहले हमास ने इस अस्पताल में इस सुरंग को बनाया है। इस सुरंग में   बाथरूम, किचन, आराम करने के लिए कमरे, वातानुकूलित मीटिंग रूम इत्यादि कई सुविधाएं मौजूद हैं। इजरायली सैनिकों ने जानकारी दी कि इस सुरंग की लंबाई लगभग 2 मीटर होगी। 

    आईडीएफ ने वीडियो किया साझा 

    इजरायली बख्तरबंद ब्रिगेड के कमांडर कर्नल एलाद त्सुरी ने इस सुरंग का पूरा जायजा लिया और पूरी दुनिया से ये वीडियो साझा किया। उन्होंने टॉर्च की लाइट से सुरंग में मौजूद बाथरूम, किचन, आराम करने के लिए कमरे, वातानुकूलित मीटिंग रूम को दिखलाया। वीडियो पोस्ट करते हुए इजरायल डिफेंस फोर्स ने लिखा,"प्रिय दुनिया, क्या यह सबूत काफी है।"

    सात अक्टूबर को इजरायल के शहरों पर हमास के हमले में 1,200 लोग मारे गए थे जबकि उसके बाद से जारी इजरायली सैन्य कार्रवाई में अभी तक करीब 14,000 फलस्तीनी मारे गए हैं।

    इजरायल की एक और अस्पताल पर कार्रवाई, चार मरे

    गाजा में इजरायली सेना ने अल अवदा अस्पताल पर कार्रवाई की है। इस हमले में तीन डॉक्टरों और एक तीमारदार के मारे जाने की सूचना है। इजरायली सेना ने इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। वेस्ट बैंक के तुल्कार्म शरणार्थी शिविर पर की गई कार्रवाई में छह फलस्तीनी मारे गए हैं। वहां पर तलाशी के लिए गए सुरक्षा बल के विरोध में हिंसा होने पर यह कार्रवाई की गई थी। 

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल पर हमले के बाद बंधकों को शिफा अस्पताल ही क्यों लाया हमास, क्रूरता-बर्बरता के बीच इलाज की क्या है सच्चाई?