Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: पूरे गाजा में इजरायली सेना ने मचाया कोहराम, हमलों में 19 लोगों की मौत; मरने वालों की संख्या 35 हजार पहुंची

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 12 May 2024 11:45 PM (IST)

    दीर-ए-बलाह में इजरायली हमले में दो डाक्टर मारे गए हैं। जबालिया के रहने वाले 48 वर्षीय आब्देल करीम रादवान के अनुसार यह बहुत मुश्किल रात थी। कई घंटे लगातार बमबारी होती रही। यह इजरायल का पागलपन है। इजरायली हमलों में गाजा में अभी तक 35 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।अभी तक करीब तीन लाख लोगों ने रफाह छोड़ दिया है और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

    Hero Image
    इजरायली सेना पूरे गाजा में फलस्तीनी लड़ाकों को बना रही अपना निशाना (फाइल फोटो)

    एपी, यरुशलम। सात महीने के युद्ध के बाद भी इजरायली सेना पूरे गाजा में फलस्तीनी लड़ाकों से लड़ रही है। इजरायली सेना ने जबालिया शरणार्थी क्षेत्र में फिर से बड़े हमले किए हैं। इन हमलों में 19 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त रफाह के बाहरी हिस्से में भी लड़ाई जारी है। अभी तक करीब तीन लाख लोगों ने रफाह छोड़ दिया है और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच इजरायल ने गाजा के लिए अमेरिका की युद्ध उपरांत योजना को अस्वीकार कर दिया है। इस योजना में गाजा में अरब और मुस्लिम देशों के सहयोग से फलस्तीनी प्राधिकार को सत्ता संभालनी थी। गाजा में हमास लड़ाके फिर से संगठित हो रहे हैं और इजरायली सेना पर हमले कर रहे हैं। उन्हें जवाब देने के लिए इजरायल के लड़ाकू विमानों ने शनिवार-रविवार की रात जबालिया शरणार्थी क्षेत्र, दीर-ए-बलाह और उत्तरी गाजा के कस्बों में भीषण बमबारी की। गाजा सिटी में भी टैंकों द्वारा गोलाबारी की सूचना है।

    कई घंटे लगातार होती रही बमबारी 

    दीर-ए-बलाह में इजरायली हमले में दो डाक्टर मारे गए हैं। जबालिया के रहने वाले 48 वर्षीय आब्देल करीम रादवान के अनुसार यह बहुत मुश्किल रात थी। कई घंटे लगातार बमबारी होती रही। यह इजरायल का पागलपन है। इजरायली हमलों में गाजा में अभी तक 35 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि इजरायल अगर रफाह पर जमीनी हमला करता है तो उसे वहां पर कार्रवाई के लिए अमेरिकी हथियार नहीं मिलेंगे।

    हमास का इजरायली शहर पर राकेट हमला, तीन घायल

    इजरायली सेना के सात महीने से हमले झेल रहा हमास अभी भी इजरायल की भूमि पर हमला करने की स्थिति में है। शनिवार को मध्य रात्रि के बाद गाजा के उत्तरी भाग से इजरायल के समुद्र तटीय शहर अश्केलान पर राकेट हमला किया गया। आवासीय अपार्टमेंट पर हुए इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। अश्केलान गाजा से दस किलोमीटर दूर इजरायल का शहर है। इसी के साथ इजरायल की गाजा से संपर्क वाली केरेम शेलोम क्रा¨सग को हमास ने शनिवार को एक बार फिर से निशाना बनाया। पिछले हफ्ते यहां पर हुए हमास के हमले में चार इजरायली सैनिक मारे गए थे।

    नेतन्याहू ने कोलंबिया के राष्ट्रपति को यहूदी विरोधी कहा

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को यहूदी विरोधी और हमास समर्थक करार दिया है। हाल ही में पेट्रो ने इजरायल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाते हुए उसके साथ कोलंबिया के कूटनीतिक रिश्ते खत्म करने का एलान किया था। 

    यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine war: रूस ने एक बार फिर मचाया कोहराम, बढ़ते हमले के बीच पूर्वोत्तर यूक्रेन से हजारों नागरिकों ने किया पलायन