Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: दो महीने तक गाजा पर गोले-बारूद नहीं दागेगा इजरायल, हमास आतंकियों के सामने रखा प्रस्ताव

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 09:43 AM (IST)

    Israel Hamas War Update इजरायल ने कतरी और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को एक प्रस्ताव दिया है जिसमें समझौते के हिस्से के रूप में युद्ध पर दो महीने तक रोक शामिल है। दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समझौते में गाजा में रखे गए सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल होगी।

    Hero Image
    सीजफायर के लिए इजरायल ने हमास के सामने रखा प्रस्ताव (फाइल फोटो)

    एजेंसी, गाजा। अक्टूबर से शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में एक बार फिर इजरायल सीजफायर प्रस्ताव पर आगे बढ़ा है। दरअसल, इजरायल की ओर से हमास आतंकियों को प्रस्ताव भेजा गया है कि अगर वो सभी बंधकों को रिहा कर देते हैं, तो गाजा पर अगले दो महीने तक कोई हमला नहीं किया जाएगा। आम शब्दों में कहें तो इजरायल सीजफायर के लिए तैयार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कतर और मिस्र के जरिए भेजा प्रस्ताव

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल ने कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें समझौते के हिस्से के रूप में युद्ध पर दो महीने तक रोक शामिल है। दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समझौते में गाजा में रखे गए सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल होगी।

    'हमारे बंधकों को छोड़ना होगा'

    दो इजरायली अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि हमास आतंकियों के सामने प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, अब तक इजरायल, कतर या मिस्र की ओर से किसी तरह का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, इजरायली कैबिनेट ने हाल ही में फलस्तीनी समर्थित समूह हमास के साथ बंधक समझौते के लिए एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध, गाजा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 25 हजार से पार; स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा

    पहले भी हुआ सीजफायर

    इससे पहले भी हमास और इजरायल के बीच 24 नवंबर से 30 नवंबर तक युद्धविराम का समझौता हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बंधकों और कैदियों को रिहा किया गया था। उस दौरान हमास ने 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया था। हालांकि, इसके बाद इजरायल को 240 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ना पड़ा था। वहीं, इजरायल का कहना था कि उनके 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चे अब भी हमास के कब्जे में हैं।

    यह भी पढ़ें: गाजा के खान यूनिस शहर में भारी खूनखराबा, इजरायल के जल-थल-नभ से हमलों में मारे गए 190 लोग