Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel News: हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल को लाल सागर में दिखा 'हवाई खतरा', मिस्र से है खास कनेक्शन

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 03:00 PM (IST)

    इजरायली सेना के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि लाल सागर क्षेत्र में एक हवाई खतरा देखा गया है। इस खतरे से निपटने के लिए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    इजरायल को लाल सागर में दिखाई दिया हवाई खतरा

    रायटर, यरुशलम। Israel News: इजरायल को लाल सागर में एक हवाई खतरा दिखाई दिया है। इसे मिस्र के तटीय क्षेत्र पर गिरे एक तोप के गोले से जोड़ा गया है। यह बात इजरायली सेना ने शुक्रवार को कही।

    हवाई खतरे से निपटने के लिए लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात

    इजरायली सेना के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि लाल सागर क्षेत्र में एक हवाई खतरा देखा गया है। इस खतरे से निपटने के लिए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्र पर हमले की वजह है यह खतरा

    डैनियल हगारी ने कहा कि हमारी समझ से मिस्र में जो हमला हुआ है, वह इसी खतरे के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि इजरायल मिस्र और अमेरिका के साथ काम करना जारी रखेगा। तीनों देश मिलकर लाल सागर क्षेत्र से खतरों के खिलाफ क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: मिस्र के Taba शहर पर मिसाइल से हमला, छह लोगों की मौत; एम्बुलेंस को बनाया गया निशाना

    7028 फलस्तीनियों की मौत

    बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 7028 फलस्तीनी नागरिक मारे गए, जिसमें से 2913 बच्चे हैं। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में लगातार हमले कर रहा इजरायल, चेतावनी के बाद भी फलस्तीनियों ने क्यों नहीं छोड़ा अपना घर

    हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर किया हमला

    गौरतलब है कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया और विदेशियों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया। हमास आतंकियों के हमले में अब तक 1400 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। आज इस युद्ध का 21वां दिन है।