Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas war: सीरिया के सैन्य स्थलों पर इजरायल ने बोला हमला, तीन ईरानी लड़ाकू विमान हुए नेस्तनाबूद

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    Israel Hamas war गाजा पट्टी में इजरायल-हमास की जंग को लेकर क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के चलते इजरायल ने पिछले महीने में सीरिया पर कई बार हमला बोला। सूत्रों की माने तो इजरायल ने देश के दक्षिणी स्वेइदा प्रांत में सीरियाई वायु रक्षा स्थलों पर भी हमला किया। इसी क्रम में सीरियाई राज्य मीडिया ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों ने दक्षिणी सीरिया में सैन्य स्थलों पर हमला किया।

    Hero Image
    Israel Hamas war: सीरिया के सैन्य स्थलों पर इजरायल ने बोला हमला, तीन ईरानी लड़ाकू विमान हुए नेस्तनाबूद

    एएफपी, दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास शक्तिशाली लेबनानी हिजबुल्लाह ग्रुप से जुड़े कई इलाकों पर बुधवार को हवाई हमले किए गए। इन हवाई हमलों में तीन ईराक समर्थक लड़ाके नेस्तनाबूद हो गए।

    समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, गाजा पट्टी में इजरायल-हमास की जंग को लेकर क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के चलते इजरायल ने पिछले महीने में सीरिया पर कई बार हमला बोला।

    सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर (SOHR) के चीफ रामी अब्देल रहमान ने कहा कि अक्राबा और सैय्यदा जैनब के पास हिजबुल्लाह के खेतों और अन्य साइटों पर इजरायली हमलों में तीन गैर-सीरियाई ईरान समर्थक लड़ाके मारे गए। SOUR ने कहा कि अक्राबा में एक सैन्य हवाई अड्डा है, जो दमिश्क के इंटरनेशनल हवाई अड्डे से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलों से भारी हुआ नुकसान

    एएफपी के अनुसार सीरिया के भीतरी सूत्रों के नेटवर्क वाले मॉनिटर ने कहा कि इजरायल ने देश के दक्षिणी स्वेइदा प्रांत में सीरियाई वायु रक्षा स्थलों पर भी हमला किया। इसी क्रम में सीरियाई राज्य मीडिया ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों ने दक्षिणी सीरिया में सैन्य स्थलों पर हमला किया, जिससे कई जगहों पर नुकसान हुआ है।

    गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर हमला बोला। इस हमले में लगभग 1400 लोगों की मौत हुई। वहीं अन्य  239 को बंधक बना लिया गया।

    इजरायल-हमास जंग में अब तक 10569 लोगों की मौत

    इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी और जमीनी आक्रमण किया, जिसमें हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10,569 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक भी शामिल हैं।

    पिछले महीने, इज़रायली हमलों ने सीरिया के दो मुख्य हवाई अड्डों दमिश्क और अलेप्पो को दो सप्ताह में कई बार सेवा से बाहर कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- 'भारत उभरती ताकत, युद्ध रोकने में निभा सकता है अहम भूमिका' PM मोदी ने की जॉर्डन किंग से बात