Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गाजा में लाखों लीटर पानी पहुंचा रहा इजरायल', IDF के प्रवक्ता बोले- गाजावासियों के खिलाफ नहीं है हमारा युद्ध

    इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) ने कहा कि हमारा युद्ध गाजा में रह रहे नागरिकों के खिलाफ नहीं है। यह युद्ध आतंकी संगठन हमास और आईडीएफ के बीच का है और इजरायली सेना सात अक्टूबर को किए गए नरसंहार का जवाब दे रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    हमास के खिलाफ है हमारा युद्धः आईडीएफ।

    डिजिटल डेस्क, गाजा। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 28वां दिन है। दोनों के बीच जारी संघर्ष में अब तक दस हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हमास पर इजरायल के जवाबी कार्रवाई में गाजा कर रहने वाले लोगों को बड़े स्तर पर संकट का सामना करना पड़ रहा है। गाजा में इजरायली सेना के जमीनी कार्रवाई के बाद वहां के नागरिकों के लिए इजरायली सेना ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा के नागरिकों के खिलाफ नहीं है IDF

    इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) ने कहा कि हमारा युद्ध गाजा में रह रहे नागरिकों के खिलाफ नहीं है। यह युद्ध आतंकी संगठन हमास और आईडीएफ के बीच का है और इजरायली सेना सात अक्टूबर को किए गए नरसंहार का जवाब दे रही है। IDF के प्रवक्ता डेनियल हागारी (Daniel Hagari) ने कहा कि हम गाजा के नागरिकों के लिए पानी, भोजन, दवा और चिकित्सा उपकरणों के प्रवेश की सुविधा मुहैया कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने पूर्ण युद्ध विराम का किया विरोध, कहा- गाजा में मानवीय सहायता के लिए सिलसिलेवार ठहराव लागू करे इजरायल

    इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) सिर्फ इजरायल और गाजा दोनों नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमास आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। यही कारण है कि हम गाजा के लोगों से उत्तर को खाली करने का आग्रह कर रहे हैं। हम एक बात को साफ करना चाहते हैं कि इजरायल का हमास के साथ युद्ध है। हम गाजा के नागरिकों को पानी भोजन, दवा और चिकित्सा उपकरणों की सुविधा मुहैया करा रहे हैं।- डेनियल हागारी, IDF प्रवक्ता

    गाजा वासियों को लाखों लीटर पानी दे रहा इजरायलः IDF

    उन्होंने कहा कि गाजा में रहने वाले लोगों के लिए लाखों लीटर पानी इजरायल से प्रतिदिन भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा युद्ध हमास के साथ है और हमास गाजा के लोगों का कोई परवाह नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि गाजा में जितने भी तेल है उसका उपयोग हमास अपने मशीनों में कर रहा है। हम गाजा सीटी और उत्तरी गाजा के लोगों से दक्षिण में चले जाने के लिए लगातार कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के समय उत्तर से सबसे सुरक्षित जगह दक्षिण है।  

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas युद्ध में हिजबुल्ला के बाद हूतियों की एंट्री, इजरायल पर ड्रोन से हमला; 'फलस्तीनियों के समर्थन में जारी रहेगी जंग'