Israel के खिलाफ सीरिया में हथियारों का जखीरा जमा कर रहा ईरान, जंग के बीच इजरायली अधिकारी का दावा
इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध में कई देश अपना फायदा तलाशने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी बीच इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को ईरान पर आरोप लगाया कि वह सीरिया में या उसके माध्यम से हथियार तैनात करके दूसरा युद्ध मोर्चा खोलने की कोशिश कर रहा है क्योंकि इजरायल ने दक्षिण में गाजा में जवाबी हमला शुरू कर दिया है।
रॉयटर्स, यरुशलेम। इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध में कई देश अपना फायदा तलाशने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी बीच, इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को ईरान पर आरोप लगाया कि वह सीरिया में या उसके माध्यम से हथियार तैनात करके दूसरा युद्ध मोर्चा खोलने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि इजरायल ने दक्षिण में गाजा में जवाबी हमला शुरू कर दिया है।
इजरायल ने ईरान पर लगाया आरोप
इजरायल के विदेश मंत्रालय के रणनीतिक मामलों के प्रमुख जोशुआ जर्का ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही, यह भी कहा, "इजरायली ऐसे विकास को रोकने के लिए दृढ़ हैं।"
1. They are
— Joshua L. Zarka (@yzarka) October 15, 2023
2. We are https://t.co/YAHfRkvxA9
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सीरिया ने पिछले हफ्ते इजरायल पर दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों पर हमले करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास के विनाशकारी हमले में हजारों यहूदियों की चढ़ी बली, इजरायलियों को याद आए नरसंहार के दिन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।