Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे कार्गो शिप को किया हाईजैक, इजरायली सुरक्षा बलों ने कहा- जहाज हमारा नहीं

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 08:43 PM (IST)

    यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक कार्गो शिप को दक्षिण लाल सागर में हाईजैक कर लिया है। बता दें कि यह जहाज तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था। इजरायली सुरक्षा बलों ने कहा कि दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हूती विद्रोहियों द्वारा एक कार्गो शिप को अगवा करना बेहद गंभीर घटना है। जहाज तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था।

    Hero Image
    हूती विद्रोहियों ने कार्गो शिप हाईजैक किया (फाइल फोटो)

    एएनआई, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच एक माह से भी ज्यादा समय से युद्ध छिड़ा हुआ है। इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक कार्गो शिप को दक्षिण लाल सागर में हाईजैक कर लिया है। बता दें कि यह जहाज तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था। जिसको अगवा किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूती विद्रोहियों द्वारा अगवा किए गए कार्गो शिप को लेकर इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) का बयान सामने आया है। दरअसल, इजरायल का कहना है कि भारत की ओर जा रहा कार्गो शिप हमारा नहीं है और न ही इस शिप में इजरायली मौजूद हैं।

    IDF ने क्या कुछ कहा?

    इजरायली रक्षा बलों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बताया,

    दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हूती विद्रोहियों द्वारा एक कार्गो शिप को अगवा करना बेहद गंभीर घटना है। जहाज तुर्किये से भारत के लिए रवाना हुआ था, जिसमें विभिन्न देशों के नागरिक शामिल थे। हालांकि, इसमें इजरायली नहीं थे और न ही यह इजरायल का जहाज है।

    यह भी पढ़ें: हमास के आतंकियों के साथ इजरायली सेना का उत्तरी गाजा में युद्ध जारी, बंधक समझौते की रिपोर्ट का हुआ खंडन

    यह भी पढ़ें: युद्ध के बीच गाजा के शिफा अस्पताल की हालत बदतर! निकाले गए 30 प्रीमैच्योर बेबी