आखिरकार इजरायल-हमास में खत्म हुआ युद्ध, गाजा में सीजफायर लागू; पीएम नेतन्याहू बोले- मिल गई बंधकों की लिस्ट
इजरायल और हमास के बीच जंग के 15 महीने बाद सीजफायर लागू हो गया है। इसमें तय समय से करीब 3 घंटे की देरी हुई है। गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लगभग तीन घंटे की देरी के बाद आज से शुरू हुआ जिससे 15 महीने पुराना युद्ध रुक गया। हमास ने आज रिहा होने वाले बंधकों की सूची इजराइल को भेजी।

रायटर्स, यरुशलम। इजरायल और हमास के बीच जंग के 15 महीने बाद सीजफायर लागू हो गया है। इसमें तय समय से करीब 3 घंटे की देरी हुई है। गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लगभग तीन घंटे की देरी के बाद आज से शुरू हुआ, जिससे 15 महीने पुराना युद्ध रुक गया।
इजरायल ने हमास पर सीजफायर की शर्तों को पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि हमास ने आज रिहा होने वाले 3 इजराइली बंधकों के नाम नहीं दिए हैं। अब हमास ने आज रिहा होने वाले बंधकों की सूची इजराइल को भेज दी है।
सीजफायर के बाद बड़े बदलाव
इस वजह से मध्य पूर्व में तबाही और राजनीतिक परिवर्तन आया है। गाजा में निवासियों और एक चिकित्सा कर्मचारी ने कहा कि उन्होंने इसे अंतिम रूप से लागू होने से लगभग आधे घंटे पहले से कोई नई लड़ाई या सैन्य हमले के बारे में नहीं सुना है।
हमास ने सौंपी बंधकों की लिस्ट
- फलस्तीनी चिकित्सकों ने इसको लेकर कहा कि जब युद्धविराम शुरू होना था और पर यह वास्तव में प्रभावी हुआ। इस बीच इजरायली हवाई हमलों और तोपखाने के हमलों में 13 फलिस्तीनियों की मौत हो गई।
- फलस्तीनी आतंकवादी समूह की तरफ से समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले पहले तीन बंधकों के नामों की लिस्ट में न करने में विफल रहने के बाद इजरायल ने देरी के लिए हमास को दोषी ठहराया।
- हमास ने देरी के लिए तकनीकी कारणों को जिम्मेदार ठहराया, बिना यह बताए कि वे क्या थे।
- इस बीच एक फलस्तीनी अधिकारी ने कहा, देरी इसलिए हुई क्योंकि मध्यस्थों ने युद्धविराम के प्रोसेस से पहले 48 घंटे की 'शांति' मांगी थी, लेकिन समय सीमा समाप्त होने तक इजरायली हमले जारी रहे, जिससे लिस्ट भेजना मुश्किल हो गया।
बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने जारी किया बयान
समय सीमा के दो घंटे बाद, हमास ने कहा कि उसने नामों की लिस्ट भेज दी है, और इजरायली अधिकारियों ने प्राप्ति की पुष्टि की। हमास ने जिन बंधकों को रविवार को रिहा करना था उनके नाम रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमिली दामारी रखे हैं। इजरायल ने तुरंत नामों की पुष्टि नहीं की।
युद्धविराम समझौते से गाजा युद्ध को समाप्त करने में मदद मिल सकती है, जो छोटे तटीय क्षेत्र को नियंत्रित करने वाले हमास की तरफ से अक्टूबर में इजरायल पर हमला करने के बाद शुरू हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।