Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: इजरायल की चेतावनी का असर, दो दिनों में गाजा के 1 लाख से अधिक फलस्तीनी दक्षिण की ओर भागे

    Israel-Hamas War इजरायल ने गाजा पर हमले करने से पहले लोगों को उतरी गाजा खाली करने की चेतावनी भी दी जिसका असर अब दिखने लगा है। इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में गाजा पट्टी के 100000 से अधिक लोग दक्षिण की ओर भाग गए हैं और कई और इसी लाइन में हैं।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 11 Nov 2023 02:09 AM (IST)
    Hero Image
    Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्द का भयानक दृश्य।

    रायटर्स, जेरूसलम। हमास का खात्मा करने के लिए इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। युदध में फिलहाल कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है, लेकिन इजरायल ने हमास को नष्ट करने की कसम खा रखी है।

    इजरायल ने गाजा पर हमले करने से पहले लोगों को उतरी गाजा खाली करने की चेतावनी भी दी, जिसका असर अब दिखने लगा है। इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में गाजा पट्टी के 100,000 से अधिक लोग दक्षिण की ओर भाग गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा शहर के अंदर तक कार्रवाई कर रही इजरायली सेना

    एडमिरल ने कहा कि क्योंकि इजरायली सेना "गाजा शहर के अंदर तक" कार्रवाई कर रही है। एक टेलीविजन ब्रीफिंग में हगारी ने कहा कि गाजा पट्टी में बंधकों को रिहा करने के प्रयास चल रहे हैं, लेकिन ऐसे प्रयासों में समय लगता है। उन्होंने कहा कि हम बंधकों को वापस लाने के लिए हर समय और पहल के साथ कई तरह के प्रयासों पर काम कर रहे हैं। ये प्रयास जटिल हैं, ये अंतिम नहीं हैं। इनमें समय लगता है, इनमें समय लगेगा।