'जरूरत पड़ने पर करें भारतीय दूतावास से संपर्क', इजरायल में रहने वाले भारतीयों से विदेश राज्य मंत्री ने की अपील
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रहने और किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़ने पर वहां स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इजरायल में रह रहे भारतीयों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। मालूम हो कि हमास के हमले में अब तक 350 से अधिक इजरायल के नागरिकों की मौत हो गई है।

पीटीआई, कोच्चि। इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रहने और किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़ने पर वहां स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इजरायल में रह रहे भारतीयों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे लोगों के लिए पहले से ही परामर्श जारी कर दिया है। भारतीय दूतावास द्वारा एक सलाह जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि सभी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थिति में भारतीय दूतावास से संपर्क और सूचित किया जाना चाहिए।- वी मुरलीधरन, विदेश राज्य मंत्री
भारतीय दूतावास ने जारी किया था परामर्श
तेल अवीव में भारतीय दूतावास और फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार को परामर्श जारी कर वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और आपात स्थिति में सीधे कार्यालय से संपर्क करने को कहा था।
यह भी पढ़ेंः 'इजरायल मे फंसे भारतीयों की जल्द होगी स्वदेश वापसी', मीनाक्षी लेखी बोलीं- PM खुद स्थिति की कर रहे निगरानी
हमास के हमले में 350 से अधिक इजरायली लोगों की मौत
मालूम हो कि आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमला कर दिया और देश के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में रॉकेटों की बौछार कर दी। हमास के इस हमले में अब तक 350 से अधिक इजरायल के नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 1,864 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।