Israel Hamas War: इजरायल की एयर स्ट्राइक में हमास के वरिष्ठ नेता और उसके परिवार की मौत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Israel Hamas War 14 दिन से लगातार जारी इजरायल और हमास की इस जंग में गाजा में कुल 3785 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इजरायली सेना ने गाजा शहर के अल-अहली अल-अरबी अस्पताल पर हुई एयर स्ट्राइक की जिम्मेदारी से इनकार कर दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यह हमला इस्लामिक जिहाद द्वारा किया गया है।

रॉयटर्स, गाजा। इजरायली हवाई हमले में हमास के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख जेहाद म्हेसेन और उसके परिवार के सदस्यों की उनके ही घर में मौत हो गई। हमास से जुड़ी समाचार एजेंसी ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। हमास पर हुई इस एयर स्ट्राइक में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
गाजा अस्पताल पर हमला
बता दें कि 14 दिन से लगातार जारी इजरायल और हमास की इस जंग में गाजा में कुल 3785 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इजरायली सेना ने गाजा शहर के अल-अहली अल-अरबी अस्पताल पर हुई एयर स्ट्राइक की जिम्मेदारी से इनकार कर दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यह हमला इस्लामिक जिहाद द्वारा किया गया है।
इस्लामिक जिहाद
इजरायल रक्षा बलों के एक प्रवक्ता ने कहा, "आईडीएफ परिचालन प्रणालियों के विश्लेषण से पता चलता है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा कई रॉकेट दागे गए थे। गाजा में अस्पताल पर हमला करने के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है।
भयानक अपराध और नरसंहार
वहीं इस्लामिक जिहाद के प्रवक्ता दाउद शेहाब ने रॉयटर्स को बताया, “यह झूठ और मनगढ़ंत बात है, यह पूरी तरह से गलत है। कब्जा उस भयानक अपराध और नरसंहार को छिपाने की कोशिश कर रहा है जो उन्होंने नागरिकों के खिलाफ किया था।
इजरायली-हमास संघर्ष
2021 में पिछले इजरायली-हमास संघर्ष के दौरान, इजरायल ने कहा कि हमास, इस्लामिक जिहाद और अन्य आतंकवादी समूहों ने गाजा से लगभग 4360 रॉकेट दागे, जिनमें से लगभग 680 इजरायल से कम और गाजा पट्टी में गिरे।
गाजा चर्च परिसर हमले में कई लोगों की मौत
गाजा पट्टी में एक चर्च परिसर में शरण लेने वाले कई विस्थापित लोग गुरुवार देर रात इजरायली हमले के बाद मारे गए और घायल हो गए। गाजा मंत्रालय ने कहा कि हमले में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के परिसर में बड़ी संख्या में लोग शहीद और घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने एएफपी को बताया कि हमला पूजा स्थल को निशाना बनाकर किया गया था, जहां फलस्तीनी क्षेत्र में युद्ध छिड़ने के कारण कई गाजा निवासियों ने शरण ली थी। वहीं इजरायली सेना ने एएफपी को बताया कि वह कथित हमले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।