Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Israel Hamas War: गाजा में 9485 तो इजरायल में 1400 की मौत... खूनी जंग में धराशाई हुई मानवता; चौंका रहे हैं आंकड़े

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 07:53 AM (IST)

    Israel Hamas War इजरायल और हमास की जंग ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। इस युद्ध में हजारों लोगों ने जान गंवाई। मौत की इस जंग का खेल अभी भी लगातार जारी है। शनिवार रात भी गाजा पर इजरायल ने बमबारी की। फलस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि शनिवार रात गाजा के मघाजी शिविर पर इजरायली बमबारी में 51 फलस्तीनी मारे गए।

    Hero Image
    Israel Hamas War: गाजा में 9485 तो इजरायल में 1400 की मौत

    एजेंसी, यरूशलम। इजरायल और हमास की जंग ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। इस युद्ध में हजारों लोगों ने जान गंवाई। मौत की इस जंग का खेल अभी भी लगातार जारी है। साल 2007 से इजराइल-हमास युद्ध में फलस्तीन से हमास द्वारा गाजा पट्टी पर नियंत्रण हासिल करने के बाद दोनों पक्षों के बीच अब तक पांच युद्ध लड़े गए हैं और यह जंग का सबसे घातक और विनाशकारी युद्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह लड़ाई 7 अक्टूबर को तब भड़की जब हमास ने दक्षिणी इजरायल में खूनी हमला किया। तब से, इज़राइल ने गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले किए हैं, जिससे अभूतपूर्व विनाश हुआ है, जिससे पूरा इलाका तबाह हो गया है।

    हमले में 51 फलस्तीनी मारे गए

    शनिवार रात भी गाजा पर इजरायल ने बमबारी की। एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, फलस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने कहा कि शनिवार रात गाजा के मघाजी शिविर पर इजरायली बमबारी में 51 फलस्तीनी मारे गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।

    वहीं, इस बाबत इजरायल का कहना है कि वह नागरिकों को नहीं, बल्कि हमास को निशाना बना रहा है। हमास के आतंकी आम जनता को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

    इजरायली सेना ने नहीं दिया रिस्पांस

    गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने सटीक आंकड़ा बताए बिना कहा कि इस हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। घायलों का अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। बेड की कमी की चलते घायलों का जमीन पर इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा के कई इलाकों में इजरायल ने तेज किए हमले, अमेरिका और अरब देश संघर्ष विराम की पर दिखे असहमत

    4 नवंबर तक मृतकों की ये है सख्या

    यहां 4 नवंबर तक युद्ध में मरने वालों की संख्या पर एक नजर है, जो गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय और इजरायली अधिकारियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और सहायता समूहों से प्राप्त हुई है:

    • 9,485 - गाजा में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या
    • 147 - वेस्ट बैंक में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या
    • 1,400 - इसराइल में मारे गए लोगों की संख्या
    • 28 - ज़मीनी हमले की शुरुआत के बाद से मारे गए इज़रायली सैनिकों की संख्या
    • 24,173 - गाजा में घायल फलस्तीनियों की संख्या
    • 2,200 - वेस्ट बैंक में घायल फलस्तीनियों की संख्या
    • 5,400 - घायल इजरायलियों की संख्या
    • 250,000 - विस्थापित इजरायलियों की संख्या
    • 15 लाख से अधिक - गाजा में विस्थापित फलस्तीनियों की संख्या
    • गाजा में कम से कम 241 सैनिकों और नागरिकों को बंधक बनाया जा रहा है
    • 5 - बंधकों को रिहा किया गया या बचाया गया
    • 421 - सहायता ट्रकों को गाजा में प्रवेश दिया गया
    • 33,960 - गाजा में आवासीय इकाइयां भी नष्ट

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: 'गाजा नहीं छोड़ सकेगा कोई भी विदेशी', हमास ने नागरिकों की निकासी पर लगाई रोक