Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: युद्ध के बीच हमास ने 25 बंधकों को किया रिहा, रेड क्रॉस को सौंपे गए इजरायली बंधक

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 08:49 PM (IST)

    इजरालय-हमास युद्ध में शुक्रवार को युद्धविराम लागू होने के बाद पहली अच्‍छी खबर सामने आई है। हमास ने संघर्षविराम के बाद पहली बार 25 बंधकों को रिहा किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    हमास ने 25 बंधकों को किया रिहा (फोटो : एएफपी)

    एएफपी, तेल अवीव। इजरालय-हमास युद्ध में शुक्रवार को युद्धविराम लागू होने के बाद पहली अच्‍छी खबर सामने आई है। हमास ने संघर्षविराम के बाद पहली बार 25 बंधकों को रिहा किया है। इनमें 13 इजरायली और 12 थाईलैंड के नागरिक हैं। गौरतलब है कि शर्तों के तहत दोनों देश चार दिनों के लिए युद्ध रोकने पर सहमत हुए हैं। इस समझौते के तहत इजरायल भी बंदी बनाए गए फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने 12 बंधकों की रिहाई की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को इजरायल में हमास के हमले के दौरान फलस्तीन आतंकवादियों द्वारा अपहरण किए गए 12 थाई बंधकों को युद्धविराम शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर रिहा किया गया।

    यह भी पढ़ें: अस्पताल के सुरंग के अंदर खुफिया रास्ते, एक के बाद एक खुल रहे दरवाजे; देखें हमास के ठिकाने का Video

    रेड क्रॉस को सौंपे गए बंधक

    बकौल एजेंसी, सूत्रों ने बताया कि हमास द्वारा रिहा किए गए 13 इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: इजरायल और हमास के बीच रोका गया युद्ध, किसने करवाई मध्यस्थता