Al Shifa Hospital: अब अल शिफा अस्पताल के पास मिली सुरंग; इजरायली सेना ने दो दिन पहले चलाया था तलाशी अभियान
Al Shifa Hospita इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में गाजा का सबसे बड़ा अल शिफा अस्पताल चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इजरायल ने अल शिफा अस्पताल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सेना ने कहा कि इजरायली सैनिकों को गाजा के अल शिफा अस्पताल में हमास आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किया गया एक सुरंग शाफ्ट मिला है।

रॉयटर्स, यरुशलम। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में गाजा का सबसे बड़ा अल शिफा अस्पताल चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इजरायल ने अल शिफा अस्पताल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सेना ने कहा कि इजरायली सैनिकों को गाजा के अल शिफा अस्पताल में हमास आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किया गया एक सुरंग शाफ्ट मिला है।
इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के बाहरी इलाके में एक सुरंग का प्रवेश द्वार मिला है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने वीडियो की पुष्टी किए बगैर कहा कि सुरंग में एक गहरा गड्ढा दिखाया गया है, जो कंक्रीट और लकड़ी के मलबे और रेत से घिरा हुआ है।
सुरंग के आसपास खुदाई की गई है- सेना
सेना ने कहा कि ऐसे लग रहा है जैसे सुरंग के आसपास खुदाई की गई है। साथ ही इस जगह पर बुलडोजर भी दिखाई दिया है। इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों को अस्पताल में एक वाहन भी मिला जिसमें बड़ी संख्या में हथियार थे।
हमास ने सभी खबरों को झूठा बताया
वहीं, हमास ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि पेंटागन और अमेरिकी विदेश विभाग का दावा है कि हमास सैन्य उद्देश्यों के लिए अल शिफा अस्पताल का इस्तेमाल कर रहा है। यह एक स्पष्ट रूप से झूठी और गढ़ी हुई कहानी है, जो इजरायली सेना के कमजोर प्रदर्शन से दिखाती है।
हमास ने अस्पताल को कमांड सेंटर में बदला- इजरायल
बता दें कि इजरायल को शक है कि शिफा अस्पताल के अंदर हमास के लड़ाके छिपे हुए हैं और वहां रहकर मरीजों के बीच से हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही इजरायल का कहना है कि हमास ने अस्पताल को एक कमांड सेंटर में बदल दिया है और अपने आतंकवादियों को बचाने के लिए मरीजों, कर्मचारियों और नागरिकों का इस्तेमाल कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।