Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास चीफ को मार गिराने के बाद क्या बोला IDF? पढ़ें 'घोष्ट' के नाम से क्यों कुख्यात था मोहम्मद सिनवार

    डिजिटल डेस्क के अनुसार इजरायल ने हमास के चीफ मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। वह 2023 में इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इजरायल डिफेंस फोर्स ने इसकी पुष्टि की है। नेतन्याहू ने भी इसकी जानकारी दी थी। मोहम्मद सिनवार खान यूनिस में एक कमांड सेंटर में छिपा था जहाँ IDF ने हमला किया।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:55 AM (IST)
    Hero Image
    हमास चीफ मोहम्मद सिनवार हुआ ढेर: आईडीएफ।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने हमास चीफ मोहम्मद सिनवार (Mohammed Sinwar) का खात्मा कर दिया है। साल 2023 में इजरायल पर हुए हमले का वो मास्टरमाइंड था। रविवार को इजरायल डिफेंस फोर्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की। हालांकि, बुधवार को ही इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात की जानकारी दे दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमांड सेंटर में छिपा था मोहम्मद सिनवार

    IDF ने 14 मई को खान यूनिस में मौजूद यूरोपीय हॉस्पिटल के नीचे मौजूद एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाया था। इसी कमांड सेंटर में मोहम्मद सिनवार के छिपे होने की आशंका जताई गई थी। इसी हमले में मोहम्मद सिनवार घायल हो गया था। हालांकि, उस समय इजरायली सेना ने सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की थी।

    'घोष्ट' के नाम से था कुख्यात

    मोहम्मद सिनवार शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिया या मीडिया से बात की। कट्टरपंथी के रूप में उसकी छवि ने समूह के सैन्य रैंक में आगे बढ़ने में उसकी मदद की और 2005 तक वह हमास के खान यूनिस ब्रिगेड का नेतृत्व करने लगा था। यह हमास की सशस्त्र शाखा की सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली इकाइयों में से एक है।

    हमास के अधिकारियों ने मोहम्मद सिनवार को 'घोस्ट' करार दिया है, जो इजरायली खुफिया एजेंसियों को बार-बार चकमा देने में कामयाब रहे। सिनवार ने कई हत्या के प्रयासों को नाकाम किया, जिसमें हवाई हमले और रास्ते में लगाए गए विस्फोटक शामिल थे।

    एक बार जब सिनवार कब्रिस्तान गया, तो उनके रास्ते में एक ईंट जैसे रिमोट-नियंत्रित विस्फोटक की खोज की गई। 2003 में उनके घर की दीवार में लगाए गए बम को हमास कार्यकर्ताओं ने खोजकर एक और हत्या के प्रयास को विफल कर दिया।

    बता दें कि पिछले साल इजरायली सेना ने मोहम्मद सिनवार के छोटे भाई याह्या सिनवार को मार गिराया था।

    यह भी पढ़ेंMohammed Sinwar: 'घोस्ट' के नाम से कुख्यात, मौत को देता रहा मात... कौन था हमास चीफ मोहम्मद सिनवार; जिसे इजरायल ने किया खल्लास