Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: Hamas के रॉकेट हमले का करारा जवाब दे रहा इजरायल, आतंकियों को चुन-चुनकर निशाना बना रही सेना

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 06:45 PM (IST)

    इजरायल डिफेंस फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि सेना उन सात क्षेत्रों में हमास से निपट रही है जहां शनिवार सुबह किए गए अचानक हमले के बाद फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी।हमास ने हमले की कार्रवाई को आपरेशन अल अक्सा फ्लड का नाम दिया है। वहीं रॉकेट हमले के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स द्वारा गाजा में मौजूद आतंकियों के खिलाफ बमबारी और सैन्य कार्रवाई किया जा रहा है।

    Hero Image
    हमास के खिलाफ इजरायल डिफेंस फोर्स लगातार सैन्य कार्रवाई कर रही है।(फोटो सोर्स: इजरायल डिफेंस फोर्स)

    ऑनाइन डेस्क, तेल अवीव। Israel-Gaza conflict। स्वतंत्र फलस्तीन की मांग कर रहे आतंकी संगठन हमास (Hamas) ने इजरायल के सात शहरों पर अप्रत्याशित हमला कर दिया। यह हमला शनिवार तड़के किया गया। हमास ने दावा किया कि उसने 7,000 रॉकेट लॉन्च किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस औचक हमले के बाद इजारायल ने जवाबी कार्रवाई की। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है। मालूम हो कि हमास द्वारा इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले में करीब 700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

    'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड' चला रहा इजरायल

    हमास ने हमले की कार्रवाई को "ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड" का नाम दिया है। वहीं, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई को "ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड" का नाम दिया है। रॉकेट हमले के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स ने गाजा पर बमबारी और सैन्य कार्रवाई कर रही है।

    इजरायल डिफेंस फोर्स (Israel Defense Forces) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए हमास आतंकियों के खिलाफ हुए कार्रवाई की कुछ वीडियो फुटेज रिलीज किए। वीडियो रिलीज करते हुए आईडीएफ ने एक पोस्ट में लिखा

    कल (शनिवार) सुबह 12 बजे से हमास द्वारा इजरायल के खिलाफ शुरू किए गए क्रूर आतंकवादी हमले के जवाब में आईडीएफ ने गाजा में जवाबी कार्रवाई की है।

    हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटर पर आईडीएफ ने किया हमला

    आईडीएफ ने कहा कि आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने दो आतंकवादियों को निशाना बनाया। समुद्र और सुरक्षा बाड़ के रास्ते इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को आईडीएफ विमानों ने निशाना बनाया। हमने हमास रॉकेट सिस्टम ऑपरेटर्स के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित एक ऑपरेशनल कमांड पोस्ट पर भी हमला किया।

    एक अन्य पोस्ट में आईडीएफ ने बताया,"आईडीएफ के एयरक्राफ्ट ने गाजा में हमास द्वारा उपयोग किए जाने वाले मस्जिदों के अंदर स्थित दो परिचालन स्थिति कक्षों पर हमला किया।"

    हमास के दस ठिकानों को बनाया गया निशाना

    वहीं, आईडीएफ ने एक पोस्ट में जानकारी दी कि हमने हमास के 10 ठिकानों पर हमला किया, उनमें हमास का खुफिया मुख्यालय और हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सैन्य परिसर भी शामिल था। इसके अलावा हमने इस्लामिक जिहाद से संबंधित हवाई बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक हवाई हथियार उत्पादन के ठिकानों और आतंकियों के सैन्य हथियार वाले ठिकानों पर हमले किए गए।

    गाजा में कई इमारतें हुईं नष्ट 

    इजरायल सैनिकों के जरिए हवाई हमले के बाद कई इमरातें नष्ट हो गए। जानकारी के मुताबिक, अब तक 313 फिलिस्तीन नागरिकों की मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें: इजरायल मे फंसे भारतीयों की जल्द होगी स्वदेश वापसी', मीनाक्षी लेखी बोलीं- PM खुद स्थिति की कर रहे निगरानी