Hamas के सुरंग नेटवर्क को तबाह कर रहा Israel, रॉकेट हमले में मारा गया चरमपंथी संगठन का मुख्य हथियार निर्माता
Israel Hamas War इजरायली सेना ने हमास के लड़ाकों द्वारा बनाए गए सुरंग पर रॉकेट दागे। बता दें कि इस समय इजरायली सेना ने हमास के मुख्य ठिकानों को चारों तरफ से घेर रखा है। कुछ दिनों पहले इजरायल ने जानकारी दी कि सैनिकों ने गाजा सिटी को पूरी तरह घेर रखा है। इजरायली सैनिकों ने दावा किया कि सैनिक मध्य गाजा तक पहुंच चुके हैं।
रॉयटर्स, गाजा पट्टी। Israel Hamas War। इजरायल हमास युद्ध का आज (बुधवार) 33वां दिन है। हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में इजरायली सेना द्वारा लगातार सैन्य कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बुधवार को इजरायली सेना ने जानकारी दी कि गाजा पट्टी पर हवाई हमलों में हमास के एक शीर्ष हथियार निर्माता और कई आतंकी मारे गए।
इजरायली सेना ने हमास के लड़ाकों द्वारा बनाए गए सुरंग पर रॉकेट दागे। ये सुरंग हमास के कमांड पोस्ट्स हैं। बता दें कि इस समय इजरायली सेना ने हमास के मुख्य ठिकानों को चारों तरफ से घेर रखा है। कुछ दिनों पहले इजरायल ने जानकारी दी कि सैनिकों ने गाजा सिटी को पूरी तरह घेर रखा है।
आतंकी महसीन अबू जिना हुआ ढेर
इजरायली सैनिकों ने दावा किया कि सैनिक मध्य गाजा तक पहुंच चुके हैं। वहीं, हमास ने दावा किया है कि इजरायली सैनिकों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया गया है। इजरायली सेना ने जानकारी दी कि दो अलग हवाई हमलों में हथियारों के तैयार करने वाले आतंकी महसीन अबू जिना को मार गिराया गया। वहीं, ग्राउंड टू ग्राउंड रॉकेट फायर में शामिल आतंकियों को भी मार गिराया गया है।
गाजा में अब तक दस हजार से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत
फिलिस्तीनी मीडिया ने जानकारी दी कि गाजा शहर में अल-शती (समुद्र तट) शरणार्थी शिविर के पास हमास और इजरायली बलों के बीच झड़प हुई। बता दें कि ताजा जानकारी के मुताबिक, गाजा में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,328 हो गई है।
मरने वालों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्गत कार्य करने वाले 160 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। वेस्ट बैंक में सात अक्टूबर के बाद से 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में 1,400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी।
फिलहाल नहीं लगेगा युद्धविराम: बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध विराम को लेकर साफ तौर पर कहा है कि जब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा। नेतन्याहू ने आगे कहा कि हमास के साथ कोई युद्ध विराम नहीं होगा, जब तक फलस्तीनी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को नहीं छोड़ा जाता।
उन्होंने कहा कि तब तक गाजा को कोई ईंधन नहीं दिया जाएगा। वहीं, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को भी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह लेबनान में अपने बेस से युद्ध में नया मोर्चा खोलेगा तो वह अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।