Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Attacks On Iran: इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर किए हमले, दोनों देशों में इमरजेंसी; US का आया रिएक्शन

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:18 AM (IST)

    अपने देश में इमरजेंसी घोषित करने के बाद इजरायल के यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन बज रहे हैं। काट्ज ने कहा कि ईरान के जवाबी हमले को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही देश में अगले आदेश तक एअर स्पेस बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    इजरायल ने ईरान पर किया हमला (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर ये आशंका थी कि इजरायल ईरान पर जल्द हमला करने वाला है, लेकिन इजरायल ने शुक्रवार सुबह ही ईरान की राजधानी तेहरान में बमबारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि उसने ईरान पर हमला किया है। इस हमले को लेकर ईरानी मीडिया ने कहा कि तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।

    इस हमले के बाद इजरायल ने देशभर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। इजरायल द्वारा ईरान पर गए हमले के दौरान इजरायल ने ईरानी आर्मी के ठिकानों और उसके न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है।

    ईरान के सेना प्रमुख की मौत

    इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान पर हुए हमले की पुष्टि की है। इसके साथ ही इजरायल के एक रक्षा अधिकारी ने दावा किया है कि इस हमले में ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं।

    अपने देश में इमरजेंसी घोषित करने के बाद इजरायल के यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन बज रहे हैं। काट्ज ने कहा कि ईरान के जवाबी हमले को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही देश में अगले आदेश तक एअर स्पेस बंद कर दिया गया है।

    अमेरिका ने अपनी भूमिका साफ की

    इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल के हमलों में अमेरिका शामिल नहीं है। साथ ही उन्होंने तेहरान में अमेरिकी हितों य कर्मियों को निशाना न बनाने का आग्रह किया है।

    रुबिया ने बयान में कहा, "इजरायल ने ईरान के खिलाफ एकतरफा कर्रवाई की। हम ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल नहीं हैं और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी सेना की सुरक्षा करना है। मैं स्पष्ट कर दूं ईरान को अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।"

    इजरायल ने ईरान पर किया हमला, राजधानी तेहरान में जोरदार धमाके, ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ के मारे जाने की खबर

    comedy show banner
    comedy show banner