Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एअरबेस, बंकर और फाइटर जेट ध्वस्त... अमेरिका के बाद अब इजरायल ने ईरान को दिए गहरे जख्म, नेतन्याहू की सेना ने मचाई तबाही

    Israel Attack Iran AirField: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। इज़रायली सेना ने ईरान के कई हवाई अड्डों और मिसाइल ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में रनवे, बंकर और विभिन्न ईरानी विमानों को नुकसान पहुंचा है। इज़रायल का कहना है कि ये हमले ईरान की सैन्य शक्ति को कम करने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं।   

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:11 PM (IST)
    Hero Image

    इजरायल ने ईरान के कई एयरफील्ड को नुकसान पहुंचाया है (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच जंग लगातार पैर पसार रही है। दोनों देश पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमेरिका की ओर से ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले के बाद अब इजरायली सेना ने भी ईरान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली फौज ने कहा कि उसने ईरान के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों में कम से कम छह हवाई अड्डों पर हवाई हमले किए और हवाई पट्टियों को तबाह कर दिया। एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में, इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि 15 से ज़्यादा रिमोटली नियंत्रित इजरायली विमानों ने इन सटीक हमलों को अंजाम दिया।

    इजरायली बयान में कहा गया, "इन हमलों ने रनवे, जमीन के नीचे बने बंकर, एक ईंधन भरने वाले विमान और ईरानी हुकूमत के F-14, F-5 और AH-1 विमानों को नुकसान पहुंचाया।"

    IDF ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें तेहरान के मेहराबाद, मशहद और देजफुल हवाई अड्डों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई।

    ch

    15 फाइटर जेट से ईरान में घुसे इजरायली सैनिक

    IDF ने टेलीग्राम पर एक मैसेज में कहा, "IDF इंटेलिजेंस निदेशालय की सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, 15 से ज़्यादा IAF लड़ाकू विमानों ने ईरान के करमानशाह इलाके में हमला किया, जहां जमीन से जमीन पर मार करने वाली कई मिसाइल लॉन्च और भंडारण साइटों को तबाह कर दिया गया।"

    IDF ने आगे कहा, "हमारी फौज ईरानी हुकूमत की सैन्य ताकत को कम करने और इजरायल की सरहद की हिफाजत के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र में अपनी पैठ बनाए रखने की कोशिश जारी रखेगी।"

    'अपनी सलामती के लिए हम कुछ भी करेंगे'

    इजरायली फौज का कहना है कि ये हमले ईरान की सैन्य ताकत को कमज़ोर करने और इज़रायल की हिफाज़त के लिए किए गए। इन हमलों से ईरानी हवाई अड्डों से उड़ान भरने की क्षमता को बड़ा नुकसान पहुंचा है। IDF ने अपने बयान में यह भी जोर दिया कि वह इजरायल की अमन और सलामती के लिए लगातार काम कर रही है और ईरानी फौज की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।