Iraq Fire: इराक के विश्वविद्यालय में लगी भीषण आग में 14 लोगों की दर्दनाक मौत, 18 घायल
इराक की एक यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। आग विश्वविद्यालय के छात्रावास में लगी थी। इस हादसे में कम से कम 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुक्रवार रात तक आग पर काबू पा लिया गया। ये यूनिवर्सिटी इराक के उत्तरी इलाके अरबील के छोटे से शहर सोरन में स्थित है।

रॉयटर्स, बगदाद। इराक के उत्तरी इलाके अरबील के एक विश्वविद्यालय में आग लगने से कम से कम 14 लोग मारे गए और 18 घायल हो गए। ये भीषण आग शुक्रवार शाम को यूनिवर्सिटी के छात्रावास में लगी। स्थानीय स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि, अरबील के पूर्व में एक छोटे से शहर सोरन में एक इमारत में आग लग गई। सरकारी मीडिया ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है।
स्थानीय समाचार एजेंसी Rudaw ने बताया कि शुक्रवार की रात तक आग बुझा दी गई।
यह भी पढ़ेंः US China Tension: अल्पसंख्यकों पर अत्याचार से अमेरिका नाराज, तीन चीनी कंपनियों से आयात करने पर लगाई रोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।