'गाजा शब्दों का अखाड़ा नहीं है...' ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी करेंगे सऊदी अरब का दौरा; युद्ध पर होगी चर्चा
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच चल रहे युद्ध पर एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजा शब्दों का अखाड़ा नहीं है। यह कार्रवाई के लिए होना चाहिए। इस्लामिक देशों की एकता बहुत महत्वपूर्ण है। रायसी ने कहा गाजा में युद्ध मशीन अमेरिका के हाथ में है जो गाजा में युद्ध विराम को रोक रहा है।
रॉयटर्स, गाजा। Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को 35 दिन हो गए है और अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है। इस बीच ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी चल रहे युद्ध पर एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे।
जानकारी के लिए बता दें कि मार्च में चीन की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत तेहरान और रियाद के बीच वर्षों की शत्रुता समाप्त होने के बाद से यह किसी ईरानी राष्ट्राध्यक्ष की सऊदी अरब की पहली यात्रा है।
'गाजा शब्दों का अखाड़ा नहीं है'
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अरब और इस्लामी देशों के शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले तेहरान हवाई अड्डे पर रायसी ने कहा, 'गाजा शब्दों का अखाड़ा नहीं है। यह कार्रवाई के लिए होना चाहिए। आज इस्लामिक देशों की एकता बहुत महत्वपूर्ण है।'
'भेजा जाएगा एक कड़ा संदेश'
पैडोलट सरकार की वेबसाइट ने रायसी के साथ मौजूद ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान के हवाले से कहा, 'शिखर सम्मेलन क्षेत्र में युद्धोन्मादियों को एक कड़ा संदेश भेजेगा और इसके परिणामस्वरूप फलिस्तीन में युद्ध अपराध समाप्त होंगे।'
दुनिया को अमेरिका का असली चेहरा देखना चाहिए
रायसी ने तेहरान हवाई अड्डे पर टेलीविजन पर प्रसारित टिप्पणियों में कहा कि 'अमेरिका का कहना है कि वह युद्ध का विस्तार नहीं चाहता है और उसने ईरान और कई देशों को संदेश भेजे हैं, लेकिन ये बयान अमेरिका की कार्रवाइयों के अनुरूप नहीं हैं।'
रायसी ने कहा, गाजा में युद्ध मशीन अमेरिका के हाथ में है, जो गाजा में युद्ध विराम को रोक रहा है और युद्ध का विस्तार कर रहा है। दुनिया को अमेरिका का असली चेहरा देखना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।