Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरानी राष्ट्रपति रईसी से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, अफगानिस्तान में भारत की भूमिका का किया स्वागत

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 08:41 PM (IST)

    एक दिन पहले ही ईरान के राष्ट्रपति का पद संभालने वाले रईसी ने जयशंकर से मुलाकात के दौरान कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विकास के लिए नया और विशेष कदम उठाना चाहिए। एक महीने के दौरान जयशंकर और रईसी की यह दूसरी मुलाकात थी।

    Hero Image
    कहा, दोनों देशों को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विकास के लिए नया और विशेष कदम उठाना चाहिए

    तेहरान, प्रेट्र। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहा है कि भारत और ईरान इस क्षेत्र और विशेषकर अफगानिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित करने में रचनात्मक और उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त देश में शांति स्थापित करने में भारत की भूमिका का ईरान स्वागत करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन पहले ही ईरान के राष्ट्रपति का पद संभालने वाले रईसी ने जयशंकर से मुलाकात के दौरान कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विकास के लिए नया और विशेष कदम उठाना चाहिए। एक महीने के दौरान जयशंकर और रईसी की यह दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले सात जुलाई को रूस जाते समय जयशंकर कुछ समय के लिए तेहरान में रुके थे। उस दौरान भी उन्होंने ईरान के निर्वाचित राष्ट्रपति से भेंट की थी।

    शुक्रवार की बैठक के दौरान ईरानी राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग और समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ईरान और भारत क्षेत्र और विशेष रूप से अफगानिस्तान में सुरक्षा सुनिश्चत करने में रचनात्मक और उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं। अफगानिस्तान में सुरक्षा के उपाय करने के लिए ईरान भारत की सराहना करता है। अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को लेकर रईसी की यह टिप्पणी ईरानी राष्ट्रपति के कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

    यह भी पढ़ें : काबुल : सरकारी अधिकारियों पर भी बढ़े तालिबान के हमले, मीडिया विंग के चीफ की हत्या

    यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : बाढ़ पीड़ितों को छह हजार रुपये की तत्काल सहायता, सरकार ने तबादलों पर लगाई रोक

    comedy show banner